#) भारतीय WWE सुपरस्टार्स को इन रिंग स्किल्स में सुधार की जरूरत
ब्रॉक लैसनर के मैच काफी तेज पेस के साथ आगे बढ़ते हैं क्योंकि उनका फाइटिंग स्टाइल बहुत आक्रामक है। वहीं भारतीय WWE सुपरस्टार्स की बात की जाए तो उनके मैचों का पेस बहुत धीमा होता है। उदाहरण के तौर पर जिंदर महल काफी फिट होते हुए भी रिंग में तेजी से मूव नहीं कर पाते।
वहीं खली भी काफी लंबे होने के कारण तेजी से मूव कर पाने में असमर्थ दिखाई पड़ते थे। इसलिए आने वाले सालों में लैसनर के खिलाफ मैच के लिए भारतीय प्रो रेसलर्स को अपनी इन रिंग स्किल्स में सुधार की बहुत जरूरत है।
Edited by Aakanksha