# AEW के पास जेक हेगर के लिए बड़े प्लांस मौजूद हैं
PWTorch की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि AEW जेक हेगर को एक टॉप रेसलर के रूप में देख रही है ना कि उन्हें किसी सहायक किरदार में धकेला जाएगा। अगर उन्हें ऑल एलीट रेसलिंग में भी WWE की ही तरह मिड-कार्ड रेसलर बनाया जाता तो वो कभी इस नई रेसलिंग कंपनी के साथ डील साइन नहीं करते।
अभी तक हेगर ने बेलाटोर में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि AEW रोस्टर में एक बेहतरीन MMA फाइटर मौजूद है। लैसनर की WWE में वापसी के साथ ही उन्हें वर्ल्ड टाइटल फ्यूड्स में शामिल कर दिया गया था, मगर हेगर के साथ ऐसा नहीं है क्योंकि ऑल एलीट रेसलिंग अभी अपने शुरुआती दौर से गुजर रही है।
AEW को अभी लंबी राह तय करनी है मगर यह भी मानने वाली बात है कि आने वाले समय में हेगर को भी लैसनर की ही तरह पुश देने के प्रयास किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों विंस मैकमैहन को MMA और UFC फाइटर्स पसंद हैं