# दोनों का करियर लगभग एक समान रहा है
यह एक कड़वी सच्चाई है कि जेक हेगर इतने लोकप्रिय नहीं हैं जितने ब्रॉक लैसनर हैं और इसमें WWE का बहुत बड़ा हाथ रहा है। फिलहाल AEW में उन्हें क्रिस जैरिको के पार्टनर के रूप में सामने प्रदर्शित किया जा रहा है। शुरुआत धीमी है लेकिन पूरा रेसलिंग यूनिवर्स जानता है कि हेगर एक बेहतरीन इन रिंग परफ़ॉर्मर हैं और मौका मिलने पर वो साथी रेसलर्स से बेहतर ही साबित होंगे।
ब्रॉक लैसनर और जेक हेगर दोनों के पास एमेच्योर रेसलिंग का अनुभव, प्रोफेशनल रेसलिंग का अनुभव और MMA का भी अनुभव है और यही चीजें इन्हें एक समान बना रही हैं।
वैसे भी टोनी खान एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि AEW के कारण उनकी बेलाटोर ट्रेनिंग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया जाएगा। यानी इस पूर्व WWE चैंपियन का MMA करियर अभी लंबा चलने वाला है।
यह भी पढ़ें: जैक स्वैगर से जुड़ी 5 बातें जो आप नहीं जानते