3 कारण क्यों Jey Uso को WWE आईसी चैंपियन बनाना गलत फैसला है

WWE Raw में जे उसो को मिली बड़ी कामयाबी पर वह उसके काबिल नहीं थे (Photos: WWE.com)
WWE Raw में जे उसो चैंपियन बने (Photos: WWE.com)

Wrong decision Jey Uso WWE Intercontinental Champion: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) ने अपनी चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड किया। इस मैच के अंत में सबको चौंकाते हुए पूर्व ब्लडलाइन मेंबर ने ब्रेकर को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली और वह नए चैंपियन बन गए। यह पूर्व टैग टीम चैंपियन के करियर की पहली सिंगल्स चैंपियनशिप जीत है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों जे उसो को WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनाना गलत फैसला था।

#3 ब्रॉन ब्रेकर का WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर रन बड़ा नहीं था

ब्रॉन ब्रेकर ने सैमी ज़ेन को 3 अगस्त 2024 को हुए SummerSlam 2024 में हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप अपने नाम की थी, जिन्होंने इसे WrestleMania XL के दौरान 666 दिनों तक चैंपियन रहे गुंथर से जीती थी। ऐसे में अगर ध्यान दिया जाए तो हालिया Raw एपिसोड और ब्रॉन ब्रेकर की चैंपियनशिप जीत में ज्यादा दिन नहीं हुए थे।

यह बात ब्रॉन के बारे में अच्छी नहीं लगती है क्योंकि उनका रन उतना बड़ा नहीं था, जबकि यह उनका मेन रोस्टर में पहला टाइटल था। उनके NXT चैंपियनशिप के दोनों सिंगल्स रन इससे ज्यादा बड़े थे। वो सिर्फ 51 दिनों तक आईसी चैंपियन रहे। ऐसे में उन्हें यह हार देना और जे उसो को चैंपियन बनाना सही फैसला नहीं था।

#2 ब्रॉन ब्रेकर को हराने के लिए WWE के पास कई बेहतर विकल्प थे

ब्रॉन ब्रेकर एक जबरदस्त चैंपियन रहे और उन्हें एक पावरहाउस की तरह से दिखाया जाता था। उनको कई बड़े नाम चैलेंज करना चाहते थे, जिनमें शेमस, इल्या ड्रैगूनोव और ब्रॉन्सन रीड शामिल हैं। यह सभी ब्रॉन के लिए एक बड़े और बेहतर विरोधी साबित होते और इनके साथ मुकाबला देखने में फैंस को भी अच्छा लगता।

शेमस की किक से बचकर ब्रेकर अपने स्पीयर को लगाते या फिर इल्या के एच बॉम्ब को जब फ्रेंकनस्टाइनर से जवाब दिया जाता तो फैंस को काफी आनंद मिलता। वहीं रीड के सुनामी से जहां अन्य रेसलर्स चोटिल हो रहे हैं, वहीं अगर ब्रॉन किसी तरह से उन्हें रोकते, यह देखने का रोमांच बढ़ जाता।

#1 जे उसो अभी WWE इंटरकॉक्टिनेंटल चैंपियन बनने के लायक नहीं थे

जे उसो पिछले साल ही द ब्लडलाइन से अलग हुए थे और उन्होंने एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर काम करना शुरू किया था। वह उसके बाद एक बार WWE अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन बने लेकिन महज कुछ ही दिनों में इसको हार बैठे थे।

उसके बाद से उन्होंने ऐसा कुछ भी खास नहीं किया है, जिसके चलते उन्हें कंपनी ने इतनी जल्दी ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बना दिया है। अगर आप पिछले साल हुए Fastlane 2023 से अब तक का जे उसो का सफर देखें, तो उन्होंने एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर उतनी प्रभावशाली पहचान नहीं बनाई है। ऐसे में उन्हें यह जीत देना एक गलत फैसला था।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now