Reasons Big E Kicked Out New Day: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में द न्यू डे (The New Day) के दस साल की एनिवर्सरी का जश्न देखने को मिलने वाला था। इस दौरान कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ने ग्रुप के तीसरे मेंबर और काफी समय से रिंग से दूर चल रहे बिग ई को धोखा दे दिया। उन्होंने ना सिर्फ पूर्व WWE चैंपियन को ग्रुप का हिस्सा बनाने से मना कर दिया, बल्कि उनको गले मिलने से भी रोक दिया। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं वह तीन कारण कि क्यों WWE Raw में कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स ने बिग ई को धोखा दे दिया।
#3 WWE सुपरस्टार्स कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को लगता है कि बिग ई तब मौजूद नहीं थे, जब उनकी जरूरत थी
कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स के बीच में चीजें पिछले कुछ समय से ठीक नहीं रही हैं। यह स्थिति यहां तक पहुंच गई थी कि पिछले Raw एपिसोड में दोनों ने दूसरे पर तंज कसे थे। इस दौरान बिग ई कहीं दिखाई नहीं दिए थे। पूर्व King of the Ring विजेता वुड्स ने इस बात को सैगमेंट के दौरान कहा और बताया कि जब उन्हें पूर्व NXT चैंपियन की जरूरत थी, तो उस समय पर अपनी नई नौकरी और पर्सनल लाइफ में व्यस्त थे। कोफी और ज़ेवियर का मानना था कि इस कारण से वह बिग ई से नाराज हैं।
#2 द न्यू डे मेंबर्स को लगता है WWE सुपरस्टार बिग ई लालची हैं
काेफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स का मानना है कि उनके समर्थन के चलते ही बिग ई WWE चैंपियन बन पाए थे। यह कहकर उन्होंने पूर्व टैग टीम चैंपियन को धोखा दे दिया। इस दौरान ब्रॉक के हाथों 6 सेकेंड में WWE चैंपियनशिप हारने वाले कोफी को लगता है कि टीवी से दूर अपने समय के दौरान बिग ई ने रोमांटिक रिलेशनशिप पर ध्यान दिया। उनका मानना है कि प्रीमियम लाइव इवेंट के प्री शो और पोस्ट शो पैनलिस्ट के दिल में ग्रुप को लेकर कोई भावनाएं नहीं हैं।
#1 WWE शायद काेफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को एक हील टैग टीम के तौर पर मौका देना चाहती थी
WWE ने एक लंबे समय से बेबीफेस की तरह काम कर रहे इस ग्रुप को एक हील रन देने का शायद मन बनाया था और यही वजह है कि उन्होंने इस तरह का सैगमेंट तैयार किया। यह बात साफ तौर पर देखी जा सकती थी क्योंकि अटेंडेंस में मौजूद फैंस उनको काफी बुरा रिएक्शन दे रहे थे, जो अक्सर हील सुपरस्टार या टीम को मिलता है। काेफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स जब साथ आए थे, तो अपने करियर के बेहद अलग पड़ाव पर थे। इसका जिक्र बिग ई ने सैगमेंट के दौरान किया था। अब देखना होगा कि बिग ई को धोखा देने के बाद द न्यू डे मेंबर्स आगे क्या करते हैं।