3 कारण क्यों LA Knight को John Cena का WWE Fastlane 2023 के लिए टैग टीम पार्टनर बनाना एक अच्छा फैसला है

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना को एलए नाइट के साथ टैग टीम मैच में देखा जाएगा
WWE दिग्गज जॉन सीना को एलए नाइट के साथ टैग टीम मैच में देखा जाएगा

John Cena & LA Knight: WWE फास्टलेन (Fastlane 2023) में जॉन सीना (John Cena) और एलए नाइट (LA Knight) मिलकर जिमी उसो (Jimmy Uso) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) के खिलाफ टैग टीम मैच लड़ने वाले हैं। इस मैच के लिए फैंस बहुत उत्साहित है।

नाइट ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में आकर जॉन सीना को ब्लडलाइन के अटैक से बचाया था। कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि WWE ने नाइट को सीना का पार्टनर बनाकर अच्छा फैसला लिया है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों एलए नाइट का Fastlane 2023 के लिए जॉन सीना का पार्टनर बनना अच्छा फैसला है।

3- LA Knight को WWE दिग्गज John Cena के साथ काम करके फायदा होगा

एलए नाइट को इस समय फैंस काफी पसंद कर रहे है। हालांकि, उन्हें बड़े स्टार्स के साथ रिंग शेयर करनी होगी। इससे ही उनका कद बढ़ पाएगा। इसी वजह से Payback 2023 में जॉन सीना ने एलए नाइट के प्रति स्टेज एरिया पर सम्मान जताते हुए उनका हाथ ऊपर किया था। नाइट को मिल रहे सपोर्ट को WWE सही तरह से इस्तेमाल करना चाहता है।

इसी वजह से Fastlane 2023 में एलए नाइट और जॉन सीना का साथ काम करना अच्छी चीज़ होगी। इससे नाइट खुद को साबित कर पाएंगे और जॉन जैसे दिग्गज के साथ टीम बनाने से उनका कद भी बढ़ जाएगा। सीना ने ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ लड़कर उनका कद बढ़ाने की कोशिश की थी। इसी तरह से वो नाइट को भी आगे लाने में मदद कर पाएंगे।

2- एलए नाइट की ब्लडलाइन के खिलाफ स्टोरीलाइन शुरू कराने के लिए

एलए नाइट WWE के सबसे बड़े बेबीफेस स्टार्स में से एक हैं और रोमन रेंस टॉप हील स्टार हैं। दोनों ही SmackDown का हिस्सा हैं और ऐसे में उनका एक शो पर रहना काफी बड़ी चीज़ है। WWE संभावित तौर पर दोनों के बीच स्टोरीलाइन प्लान कर रहा है। कुछ हफ्तों पहले पॉल हेमन और एलए नाइट का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला था।

फैंस इसके बाद से कयास लगा रहे थे कि एलए नाइट और रोमन रेंस के बीच कहानी के संकेत दिए जा रहे हैं। कंपनी ने अब संभावित तौर पर उन्हें पूरी तरह से स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाने का फैसला किया। इसी वजह से नाइट ने आकर जॉन सीना को बचाया और वो इसी के साथ ब्लडलाइन का हिस्सा बन गए हैं। अगर कंपनी ने नाइट vs ब्लडलाइन कहानी को शुरू करने का मन बनाया है, तो फिर नाइट का सीना का टैग टीम पार्टनर बनना अच्छा फैसला है।

1- एलए नाइट के पास कोई स्टोरीलाइन नहीं थी

एलए नाइट को लेकर काफी ज्यादा हाइप है। ऐसे में उनका किसी स्टोरीलाइन में नहीं होना WWE के लिए नुकसान वाली चीज़ थी। नाइट अगर ज्यादा समय किसी के साथ दुश्मनी में नहीं रहते, तो उन्हें लेकर बनी हुई हाइप पूरी तरह से खत्म हो जाती।

एलए नाइट को इस वजह जॉन सीना के साथ डाला गया है। जॉन सीना के साथ काम करने से उन्हें भी अब एक स्टोरीलाइन मिल गई है। नाइट की हाइप भी इसी वजह से बनी रहेगी। देख जाए तो यह नाइट के लिए WWE द्वारा लिया गया काफी अच्छा फैसला है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications