3 कारण क्यों LA Knight को WWE SmackDown के खास शो में ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर Roman Reigns को चैलेंज करना चाहिए

Ujjaval
WWE सुपरस्टार एलए नाइट को दोबारा रोमन रेंस को चैलेंज करना चाहिए
WWE सुपरस्टार एलए नाइट को दोबारा रोमन रेंस को चैलेंज करना चाहिए

LA Knight: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। यह असल में New Year's Revolution शो का स्पेशल एडिशन है। ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए नया कंटेंडर मिल जाएगा।

रैंडी ऑर्टन, एजे स्टाइल्स और एलए नाइट के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलेगा। इसके विजेता का सामना रेंस से Royal Rumble 2024 में होगा। कुछ कारणों से लगता है कि एलए नाइट को इस मैच में जीत मिलनी चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों एलए नाइट को SmackDown में ट्रिपल थ्रेट मैच जीतकर रोमन रेंस को चैलेंज करना चाहिए।

3- WWE SmackDown में LA Knight की जीत के कयास कम लोग लगा रहे हैं

रैंडी ऑर्टन ने Survivor Series 2023 में वापसी की थी और इसके बाद से उन्होंने साफ कर दिया कि वो रोमन रेंस को चुनौती देना चाहते हैं। एजे स्टाइल्स ने वापसी करके सीधा रोमन रेंस को निशाना बनाया है। दोनों ही रेसलर्स का रोमन रेंस के साथ इतिहास रहा है। इसी के चलते इन दोनों की जीत की उम्मीदें ज्यादा लग रही है।

अधिकतम फैंस रैंडी ऑर्टन को जीतते हुए देखना चाहते हैं और कुछ एजे स्टाइल्स के नाम का अनुमान लगा रहे हैं। इसी बीच एलए नाइट के ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत के चांस सबसे कम दिख रहे हैं। इसी के चलते WWE अपने फैंस को SmackDown के खास एपिसोड में सरप्राइज देने के लिए एलए नाइट को जीत के लिए बुक कर सकता है।

2- WWE सुपरस्टार LA Knight को Roman Reigns के खिलाफ क्लीन हार नहीं मिली थी

एलए नाइट और रोमन रेंस के बीच Crown Jewel 2023 में मैच देखने को मिला था। दोनों ही रेसलर्स ने मिलकर इसे खास बनाया। रेंस जैसे जबरदस्त स्टार को नाइट ने कड़ी टक्कर दी और अंत में वो जीत के करीब भी आ गए थे। इंटरफेरेंस के कारण नाइट का ध्यान भटक गया और रोमन की जीत हुई।

एलए नाइट को रोमन के खिलाफ क्लीन जीत नहीं मिली थी। इसी के चलते वो एक रीमैच डिजर्व करते हैं। अगर नाइट को अभी दोबारा रेंस के खिलाफ लड़ने का मौका नहीं मिलता है, तो फिर आगे जाकर उनके लिए रीमैच पाने की राह बहुत ज्यादा मुश्किल होती जाएगी। इसी के चलते SmackDown में नाइट को जीत दर्ज करनी चाहिए।

1- WWE सुपरस्टार LA Knight के पास Roman Reigns के खिलाफ हारने के बाद से मोमेंटम नहीं है

एलए नाइट की बढ़ती हुई लोकप्रियता को देखते हुए WWE ने उन्हें रोमन रेंस के खिलाफ मैच में डाला था। इस मैच में शामिल होने से पहले नाइट के पास शानदार मोमेंटम था लेकिन हार से उन्हें जरूर थोड़ा नुकसान हुआ। साफ तौर पर नज़र आता है कि नाइट के पास अब पहले की तरह मोमेंटम नहीं रहा।

इसका बड़ा कारण यह भी हो सकता है कि रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स जैसे बड़े स्टार्स की वापसी के बाद ज्यादातर फैंस का ध्यान उनपर है। नाइट को मिलती आ रही लोकप्रियता को WWE कम नहीं करना चाहेगा। इसी के चलते उन्हें ट्रिपल थ्रेट मैच में जीत के लिए बुक किया जा सकता है। इससे शायद वो दोबारा टॉप पर आ जाएंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now