3 कारणों से Randy Orton की WWE Survivor Series में वापसी बहुत धमाकेदार रह सकती है

reasons randy orton return special 2023 survivor series
इन कारणों से WWE में रैंडी ऑर्टन की वापसी धमाकेदार रह सकती है

Randy Orton: WWE Survivor Series 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन कुछ ही दिन दूर रह गया है, जिसके लिए कई दिलचस्प मैच भी सामने आने लगे हैं। अभी तक गुंथर (Gunther) और रिया रिप्ली (Rhea Ripley) के टाइटल डिफेंस के अलावा मेंस वॉर गेम्स मैच का भी ऐलान कर दिया गया है।

ये मैच इसलिए भी चर्चाओं में घिरा हुआ है क्योंकि कई रिपोर्ट्स के अनुसार रैंडी ऑर्टन धमाकेदार वापसी करते हुए इस मुकाबले में बेबीफेस टीम का साथ दे सकते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नज़र उन 3 कारणों पर जिनसे Randy Orton की Survivor Series में वापसी बहुत धमाकेदार रह सकती है।

#)Roman Reigns की गैरमौजूदगी में WWE Survivor Series Randy Orton के लिए ज्यादा यादगार बन पाएगा

Randy Orton को WWE टीवी पर आखिरी बार मई 2022 में देखा गया था, जहां उनकी और मैट रिडल की टीम द उसोज़ के हाथों Raw टैग टीम चैंपियनशिप हार गई थी। हाल में एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि रोमन रेंस को Survivor Series से बाहर रखने का फैसला ट्रिपल एच ने लिया है जिससे उनकी स्टार पावर का दूसरी स्टोरीलाइंस और मैचों पर बुरा असर ना पड़े।

अब ये रिपोर्ट सच साबित होती दिखाई दे रही है क्योंकि ट्राइबल चीफ की इवेंट में मौजूदगी कहीं ना कहीं ऑर्टन से स्पॉटलाइट छीनने का काम कर रही होती। ऑर्टन 14 बार के WWE चैंपियन रहे हैं, इसलिए वो डिज़र्व करते हैं कि उनका रिटर्निंग सैगमेंट यादगार बने।

#)रैंडी ऑर्टन जैसे WWE दिग्गज की वापसी फैंस को बहुत पसंद आएगी

ट्रिपल एच जबसे WWE के क्रिएटिव हेड बने हैं तभी से फैंस उनके अधिकांश फैसलों की सराहना करते आए हैं। वहीं WWE और UFC के मर्जर के बाद नई मैनेजमेंट टीम ने भी दिग्गजों की वापसी पर काफी जोर दिया है। अभी तक जॉन सीना और द रॉक वापस आकर फैंस का मनोरंजन कर चुके हैं।

अब कई हफ्तों से ना केवल Randy Orton बल्कि सीएम पंक भी WWE में वापसी की खबरों को लेकर आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। ऑर्टन की गिनती दिग्गज रेसलर्स में की जाती है और उनका थीम सॉन्ग हर बार फैंस के अंदर रोमांच भर देता है। वहीं जब बात Survivor Series जैसे बड़े इवेंट की हो रही हो तो उनके रिटर्न को बहुत आइकॉनिक रिस्पॉन्स मिल सकता है।

#)कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस जैसे टॉप WWE सुपरस्टार्स के साथ टीम बनाकर WarGames मैच को यादगार बना सकते हैं

जैसा कि हमने आपको बताया कि WWE ने Survivor Series 2023 के लिए वॉरगेम्स मैच का ऐलान कर दिया है, जिसमें द जजमेंट डे और जेडी मैकडॉना की टीम का सामना कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस, सैमी ज़ेन और जे उसो की टीम से होगा। इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई थी कि ये मुकाबला 4-ऑन-4 नहीं बल्कि 5-ऑन-5 वॉर गेम्स मैच होने वाला है।

ऐसा कहा जा रहा है कि Randy Orton इस प्रीमियम लाइव इवेंट में बेबीफेस टीम का साथ दे सकते हैं। जब मैच में पहले से कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस और फिन बैलर जैसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स मौजूद हों। ऐसे में ऑर्टन का भी वॉर गेम्स मैच में शामिल होना इस भिड़ंत को बहुत यादगार बना सकता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now