Roman Reigns के WWE Survivor Series के लिए प्लान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

roman reigns survivor series 2023
रोमन रेंस के प्लान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया

Roman Reigns: WWE में इस समय क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन उसके बाद सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) का बिल्ड-अप शुरू हो जाएगा। इस आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं, लेकिन अब वो संभावित कारण सामने आया है जिसकी वजह से रोमन रेंस (Roman Reigns) शायद Survivor Series में मौजूद नहीं रहेंगे।

Ad

Xero News ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया है कि Roman Reigns को इवेंट में ना लाने का फैसला ट्रिपल एच का हो सकता है। ये भी कहा गया कि ट्रिपल एच ने ये बड़ा फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि ट्राइबल चीफ के फेम के कारण दूसरे सुपरस्टार्स के प्रदर्शन पर कोई असर पड़े।

Ad

Survivor Series 2023 इसके अलावा रैंडी ऑर्टन की वापसी की खबरों को लेकर भी सुर्खियों में बना हुआ है, जिन्हें हाल ही में WWE परफॉर्मेंस सेंटर में देखा गया था। दूसरी ओर फैंस 2014 के बाद सीएम पंक को भी पहली बार WWE टीवी पर देखे जाने की उम्मीद कर रहे हैं। इस सबसे पहले Crown Jewel में रोमन रेंस को एलए नाइट के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करना होगा।

पूर्व WWE चैंपियन Jinder Mahal के अनुसार Roman Reigns अपना टाइटल कभी नहीं हारेंगे

जिंदर महल ने कुछ समय पहले दावा किया था कि Roman Reigns के पास वो हर एक वजह है जिससे वो हमेशा के लिए चैंपियन बने रह सकते हैं। Superstar Spectacle 2023 से पूर्व Sportskeeda को दिए इंटरव्यू में महल ने ट्राइबल चीफ के टाइटल रन को लेकर कहा:

"मुझे लगता है कि रोमन रेंस का टाइटल रन तभी खत्म होगा जब वो रिटायर होने का फैसला लेंगे। इस समय उन्हें बहुत जबरदस्त मोमेंटम हासिल है। पॉल हेमन उन्हें लगातार सलाह देते रहते हैं और उनका शेड्यूल भी ज्यादा बिजी नहीं है। वो कभी-कभी टीवी पर नज़र आते हैं, अपने फैसले खुद लेते हैं, इसलिए उनके पास वो हर एक वजह है जिससे वो चैंपियन बने रह सकते हैं।"

youtube-cover

फिलहाल ट्राइबल चीफ का ध्यान Crown Jewel में एलए नाइट के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने पर होगा। चूंकि नाइट को शानदार मोमेंटम हासिल है, इसलिए उन्हें रोमन के टाइटल के लिए बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications