3 कारणों से WWE SummerSlam में द रॉक को जरूर वापसी करनी चाहिए

WWE में वापसी करके द रॉक पूरे SunmerSlam 2024 इवेंट को इलेक्ट्रीफाई कर सकते हैं (Photos: WWE.com)
WWE में द रॉक की वापसी सबकुछ बदल सकती (Photos: WWE.com)

Reasons why The Rock should return SummerSlam 2024: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) अब महज कुछ दिन दूर है। इसमें कुछ रेसलर्स की वापसी की उम्मीद है लेकिन क्या हो अगर इसमें सबसे इलेक्ट्रीफाइंग दिग्गज द रॉक (The Rock) की वापसी हो जाएं।

ऐसा इसलिए क्योंकि अब उनकी रिंग से दूरी को काफी समय हो चुका है और इस समय जैसी स्टोरी चल रही हैं उसके मुताबिक उनके आने से अच्छा ही होगा। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन कारण बताने वाले हैं जिनके आधार पर द रॉक WWE SummerSlam 2024 के मेन इवेंट में वापसी कर सकते हैं।

#3 कोडी रोड्स के साथ अपनी स्टोरी को बढ़ाने के लिए WWE SummerSlam 2024 में द रॉक वापसी कर सकते हैं

youtube-cover

WrestleMania XL के बाद वाले WWE Raw एपिसोड में द रॉक आखिरी बार नजर आए थे जहां उन्होंने कोडी रोड्स से कहा था कि उन दोनों की स्टोरी अभी शुरू हो रही है। उस प्रोमो के दौरान रॉक ने कहा था कि वह अभी कुछ समय के लिए रिंग से दूर हो रहे हैं

SummerSlam 2024 वो जगह है जहां पीपल्स चैंपियन वापस आकर मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के लिए वाकई में नाइटमेयर बन सकते हैं। वह सोलो और कोडी के इस मेन इवेंट में वापसी करके रोड्स के साथ अपनी स्टोरी के जरिए SmackDown देखने के लिए सबको मजबूर कर देंगे।

#2 द रॉक वापस आकर द ब्लडलाइन पर WWE SummerSlam 2024 से ही अपना कंट्रोल बनाने की कोशिश कर सकते हैं

youtube-cover

सोलो सिकोआ जिस तरह का काम कर रहे हैं उसको देखते हुए कई लोगों का मानना है कि वह द रॉक के इशारे पर यह सबकुछ कर और बोल रहे हैं। WWE SummerSlam 2024 वह जगह हो सकती है जहां द रॉक सच को सबके सामने बाहर ले आएं।

वह वापस आकर अपना कंट्रोल द ब्लडलाइन पर बनाने की कोशिश कर सकते हैं। द रॉक ने WrestleMania XL के बाद वाले Raw में कोडी की चैंपियनशिप को कुछ पल के लिए अपने पास रखा था। सोलो सिकोआ इसके लिए चैलेंज कर रहे हैं। ऐसे में अगर सोलो इसको जीत जाते हैं तो रॉक सोलो से इसको ले सकते हैं और खुद को चैंपियन घोषित कर सकते हैं।

#1 रोमन रेंस की वापसी में अगर देरी होती है तो वह WWE फैंस को एंटरटेनमेंट दे सकते हैं

youtube-cover

द रॉक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट के सबसे इलेक्ट्रीफाइंग पर्सन हैं। उन्हें मालूम है कि कैसे किसी स्टोरी को मजेदार बनाना है। अगर WWE यह प्लान करती है कि वह रोमन को देरी के साथ वापस लाएगी तो इस समय के दौरान द रॉक किसी भी ऐसी स्टोरी को कर सकते हैं जो एंटरटेनिंग हो।

इसमें ग्रुप का नया लीडर बनना, सोलो को कंट्रोल करने वाला होना और कंपनी का फाइनल बॉस होने के नाते सबको कंट्रोल करने वाले ऐसे कई एंगल हैं जिससे रॉक फैंस को अपने साथ जोड़े रख सकते हैं। इससे रोमन की वापसी को बल मिलेगा क्योंकि फैंस रॉक और नए ब्लडलाइन के गलत कामों के चलते एक बेबीफेस रेसलर को वापस देखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications