सुपर शोडाउन में गोल्डबर्ग ने द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद वह स्मैकडाउन के एपिसोड में नजर आए जहां गोल्डबर्ग को काफी ज्यादा बू का सामना करना पड़ा। प्रोमो के दौरान द बिग डॉग रोमन रेंस की एंट्री हुई और उन्होंने रेसलमेनिया 36 के लिए गोल्डबर्ग को चैलेंज किया।कुछ समय बाद WWE ने आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए बता दिया कि यह बड़ा ड्रीम मैच रेसलमेनिया में देखने को मिलेगा। हर एक फैन गोल्डबर्ग और रोमन रेंस के बीच स्पीयर vs स्पीयर का मैच देखना चाहता था और अब यह चीज़ संभव है। ये भी पढ़ें:- 10 बातें जो आप शायद रोमन रेंस के बारे में नहीं जानते होंगेदेखकर लग रहा है कि रेसलमेनिया में रोमन रेंस अपने प्रतिद्वंदी को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीत लेंगे। WWE यहां कुछ अलग प्लान कर सकता है और रोमन की बड़ी हार देखने को मिल सकती है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे जिसके चलते रेसलमेनिया में रोमन रेंस की गोल्डबर्ग के खिलाफ हार हो सकती है।#3 रेंस को बू से बचाने के लिए.@Goldberg: WHO'S NEXT?!?@WWERomanReigns: ... I'm next.👀👀👀👀👀👀👀#SmackDown #UniversalTitle pic.twitter.com/8QIza0s1Vy— WWE (@WWE) February 29, 2020रोमन रेंस को पिछले कुछ महीनों से बढ़िया रिएक्शन मिल रहा है लेकिन यूनिवर्सल टाइटल की स्टोरीलाइन में आने से उन्हें थोड़ी बू जरूर मिली है। अगर वह रेसलमेनिया 36 में गोल्डबर्ग को परास्त करके यूनिवर्सल चैंपियन बन जाते हैं तो अगले एपिसोड में उन्हें जबरदस्त बू मिल सकती है।अगर ऐसा होता है तो रोमन रेंस के लिए की गई WWE की पूरी मेहनत बर्बाद हो जाएगी। इस वजह से WWE रोमन रेंस को साल के सबसे बड़े इवेंट में कमजोर दिखा सकता है जिससे बाद में फैंस उन्हें बू न करें।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं