Reasons Roman Reigns Not Happy CM Punk Joined His Team: रोमन रेंस (Roman Reigns) को WWE Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच के लिए सीएम पंक (CM Punk) के रूप में 5वां मेंबर मिल चुका है। यह पॉल हेमन की वजह से संभव हो पाया है। बता दें, पॉल अतीत में सीएम के मैनेजर रह चुके हैं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रोमन को शायद पंक का उनकी टीम जॉइन करना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। अब देखना रोचक होगा कि रेंस और बेस्ट इन द वर्ल्ड मनमुटाव भुलाकर WarGames मैच में टीम के रूप में काम कर पाते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस शायद WWE में सीएम पंक के उनकी टीम का हिस्सा बनने से खुश नहीं हैं।
3- WWE सुपरस्टार्स रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं
सीएम पंक के WWE में कई सुपरस्टार्स के साथ अच्छे रिश्ते नहीं रहे हैं। रोमन रेंस भी इन्हीं सुपरस्टार्स में से एक हैं। बता दें, रोमन और पंक के बीच रियल लाइफ हीट रह चुकी है। शायद यही कारण है कि रेंस SmackDown के आखिरी एपिसोड में बेस्ट इन द वर्ल्ड के उनकी टीम का 5वां मेंबर बनने से बिल्कुल खुश नहीं लग रहे थे।
WWE को Survivor Series से पहले केवल SmackDown के एक एपिसोड का आयोजन कराना बाकी रह गया है। देखा जाए तो रोमन रेंस-सीएम पंक के पास ज्यादा समय नहीं रह गया है। रोमन को इसी एपिसोड में पंक के साथ झगड़ा सुलझाकर WarGames मैच की तैयारियों को पूरा करना चाहिए।
2- WWE में रोमन रेंस से पूछे बिना ही सीएम पंक को Survivor Series 2024 में उनकी टीम का हिस्सा बना दिया गया है
सैमी ज़ेन और द उसोज़ इस साल Survivor Series में रोमन रेंस की टीम की तरफ से WarGames मैच लड़ने के लिए तैयार हुए थे। हालांकि, रोमन को अपनी टीम के लिए 5वां मेंबर नहीं मिल रहा था। इस चीज का हल निकालने के लिए रेंस ने पॉल हेमन को कॉल लगाया था लेकिन उनका दिग्गज से संपर्क नहीं हो पाया था।
इसके बाद पॉल SmackDown के आखिरी एपिसोड में वापस आए और सीएम पंक को रोमन रेंस की टीम का 5वां मेंबर बना दिया। रोमन यह देखकर काफी हैरान नज़र आए। रेंस शायद इस बात से नाखुश हैं कि हेमन ने पंक को उनकी टीम का 5वां मेंबर बनाने से पहले उनसे बात क्यों नहीं की।
1- रोमन रेंस को WWE में पॉल हेमन के शायद सीएम पंक के साथ जाने का डर है
सीएम पंक के SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस के साथ फेस-ऑफ के दौरान इन दोनों के बीच बातचीत हुई थी। इस दौरान पंक ने रोमन को साफ कर दिया था कि वो पॉल हेमन के लिए WarGames मैच लड़ने वाले हैं। वहीं, रेंस ने जवाब में हेमन को अपना वाइजमैन बताया था।
इसके बाद सीएम पंक ने रोमन रेंस को संकेत दिए थे कि पॉल हेमन उनके साथ जा सकते हैं। देखा जाए तो रोमन के पास मौजूदा समय में WWE का टॉप टाइटल मौजूद नहीं है और उनका रोस्टर पर पहले जैसा दबदबा भी नहीं है। यही कारण है कि रेंस को शायद डर है कि पॉल उन्हें छोड़कर पंक के साथ एक बार फिर काम करना शुरू कर सकते हैं।