स्मैकडाउन का एपिसोड काफी बढ़िया रहा। शो में कई सारे अच्छे मैच और जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिले। शो की शुरुआत ही शानदार 8 मैन टैग टीम मैच से हुई और अंत में 'द फीन्ड' ब्रे वायट और गोल्डबर्ग का आमना-सामना देखने को मिला जहां दिग्गज का पलड़ा भारी रहा।
पूरा शो अच्छा रहा लेकिन एक बड़ी कमी नजर आयी और वह रोमन रेंस रहे। रोमन रेंस स्मैकडाउन के एपिसोड में नजर नहीं आए। यह महीनों में पहला मौका है जब द बिग डॉग को टेलीविजन से दूर रखा गया है। रेंस हमेशा ही कंपनी को रेटिंग्स में फायदा कराते हैं लेकिन ब्लू ब्रांड के एपिसोड में वह उपस्थित नहीं थे।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस को विलन बन जाना चाहिए और 2 जिनकी वजह से नहीं
कई सारे फैंस इस चीज़ से निराश होंगे। खैर, रेंस के स्मैकडाउन में न आने से WWE को नुकसान हुआ होगा। WWE ने जरूर किसी कारण से उन्हें इस हफ्ते टेलीविजन से दूर रखा है और इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिसके चलते रोमन रेंस स्मैकडाउन में नजर नहीं आए।
#3 स्टील केज मैच से पहले आराम
रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच सुपर शोडाउन में स्टील केज मैच देखने को मिलने वाला है। यह एक बड़ा मुकाबला रहने वाला है और इस मैच से पहले WWE ने शायद रेंस को आराम देने का प्लान बनाया है ताकि वह स्टील केज मैच की अच्छे से तैयारी कर पाए।
बीमारी से वापसी के बाद रोमन रेंस को WWE अलग तरीके से उपयोग कर रहा है और उन्हें बड़े मुकाबले से पहले आराम दे रहा है। WWE ने अपने निर्णय को कायम रखा और इस वजह से रोमन ब्लू ब्रांड में नजर नहीं आए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#2 रेंस की स्टोरीलाइन फैंस को पसंद नहीं आ रही है
रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन की दुश्मनी का अंत सऊदी अरब में होगा। US के फैंस को दोनों की स्टोरीलाइन पसंद नहीं आ रही है और इस वजह से रेंस-कॉर्बिन को खराब रिएक्शन मिल रहा है।
इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी आलोचना हो रही है। WWE ने रेंस को यूनाइटेड स्टेट्स के फैंस द्वारा खराब रिएक्शन से बचाने के लिए उन्हें सुपर शोडाउन के पहले स्मैकडाउन के एपिसोड से दूर रखा है।
#1 रेंस इंजर्ड हो सकते थे
सुपर शोडाउन करीब है और इस वजह से WWE अपने बड़े सुपरस्टार्स को संभालकर उपयोग करना चाहेगा। रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन का मैच जोखिम भरा रहने वाला है।
रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार है और सुपर शोडाउन से पहले अगर वह चोटिल होते तो यह निराशाजनक चीज़ होती। WWE ने सुपर शोडाउन से पहले रोमन को फिट रखने के लिए उन्हें स्मैकडाउन में बुक नहीं किया।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों गोल्डबर्ग को द फीन्ड पर जीत मिलनी चाहिए और 2 जिनकी वजह से द फीन्ड की जीत होनी चाहिए