3 कारण क्यों Roman Reigns को WWE Elimination Chamber में आकर The Rock को कंफ्रंट करना चाहिए

Ujjaval
रोमन रेंस और द रॉक का कंफ्रंटेशन मनोरंजक रह सकता है (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस और द रॉक का कंफ्रंटेशन मनोरंजक रह सकता है (Photo: WWE.com)

Roman Reigns Should Confront The Rock: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) में द रॉक (The Rock) नज़र आने वाले हैं। उन्होंने SmackDown के हालिया एपिसोड में आकर कोडी रोड्स को उनका चैंपियन बनने और उनकी आत्मा देने के लिए कहा था। फाइनल बॉस ने Elimination Chamber में रोड्स से इसका जवाब मांगा है। रोमन रेंस इस समय एक्शन से बाहर हैं लेकिन अगले इवेंट में उनकी वापसी की उम्मीद लगाई जा रही है। कुछ कारणों से लगता है कि उन्हें रॉक के सैगमेंट में आना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को WWE Elimination Chamber 2025 में आकर द रॉक को कंफ्रंट करना चाहिए।

Ad

3- WWE दिग्गज द रॉक को कोडी रोड्स के खिलाफ जाने से रोकने के लिए रोमन रेंस को आना चाहिए

Ad

द रॉक ने कोडी रोड्स को अपने साथ जोड़ने का मन बनाया है। कोडी WWE के टॉप बेबीफेस हैं और काफी चांस हैं, कि वो द रॉक के ऑफर को ठुकरा सकते हैं। इस स्थिति में रॉक का रोड्स के खिलाफ जाना बनता है लेकिन रोमन रेंस आकर उन्हें रोक सकते हैं। रोमन जब मुसीबत में थे और उन्हें पार्टनर की जरूरत थी, तब कोडी रोड्स ने उनका साथ दिया था।

कोडी रोड्स की तरह रोमन रेंस भी अभी बेबीफेस हैं। रोमन जरूर रोड्स द्वारा की गई मदद का कर्ज उतारना चाहेंगे। ऐसे में वो द रॉक को रोड्स के खिलाफ जाने और उनपर हमला करने से रोक सकते हैं। रोमन रेंस और द रॉक के रिश्ते अच्छे हैं। ऐसे में रोमन कजिन होने के नाते रॉक को गलत दिशा पर जाने से रोक सकते हैं। इस स्थिति में उनके बीच चीजें खराब हो सकती हैं और उनकी दुश्मनी शुरू हो सकती है।

2- WWE दिग्गज द रॉक द्वारा नहीं चुने जाने पर रोमन रेंस नाराजगी जता सकते हैं

Ad

द रॉक ने WWE SmackDown में अपने प्रोमो के दौरान बताया था कि कैसे उन्हें हमेशा ही एक छोटे भाई की कमी महसूस हुई है। इसी वजह से वो कोडी रोड्स को अपना भाई बनाना चाहते हैं और अपने चैंपियन के रूप में देखना चाहते हैं। द रॉक के कई सारे कजिन हैं और उनमें से एक रोमन रेंस से हैं। रोमन को शायद यह चीज पसंद नहीं आई होगी कि द रॉक ने उन्हें अपना छोटा भाई बनाने के बजाय यह ऑफर कोडी रोड्स को दिया।

रोमन रेंस इसी नाराजगी को Elimination Chamber में जाहिर कर सकते हैं। वो फाइनल बॉस और कोडी रोड्स के सैगमेंट में दखल दे सकते हैं। रोमन इसी बीच कह सकते हैं कि वो रॉक के करीब हैं और इसी वजह से उन्हें चुना जाना चाहिए था। इस तरह का एंगल स्टोरी में चार चांद लगा देगा और तीन बड़े स्टार्स को रिंग में एक साथ सैगमेंट में देखकर फैंस खुश होंगे। इसपर रॉक की प्रतिक्रिया देखने लायक होगी।

1- WWE स्टार रोमन रेंस को Elimination Chamber में आकर द रॉक को मैच के लिए चैलेंज देना चाहिए

Ad

रोमन रेंस और द रॉक के बीच फैंस बहुत समय से मैच चाहते हैं। पिछले साल यह मैच होने के करीब था लेकिन फिर प्लान कैंसिल हो गया। रोमन और रॉक को WrestleMania 41 में आमने-सामने देखने की इच्छा सभी फैंस रख रहे थे लेकिन फाइनल बॉस का स्टेटस क्लियर नहीं था। अब द रॉक वापस आ गए हैं और वो WWE Elimination Chamber 2025 का हिस्सा बनने वाले हैं, तो ऐसे में मैच सेटअप करने का मौका है।

द रॉक ने जिस तरह से पिछले साल आकर रोमन रेंस को कंफ्रंट किया था। कुछ ऐसा ही रोमन रेंस अब Elimination Chamber में कर सकते हैं। वो आकर रॉक को कंफ्रंट कर सकते हैं और बता सकते हैं कि कैसे पिछले साल यह मैच नहीं हो पाया लेकिन वो किसी भी हालत में इस साल WrestleMania में यह मुकाबला चाहते हैं। इसी के साथ रोमन और रॉक का ड्रीम मैच ऑफिशियल हो सकता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications