Roman Reigns Get World Title Match: रोमन रेंस (Roman Reigns) रोड टू WrestleMania के इस महत्वपूर्ण समय में भी WWE से ब्रेक पर हैं। बता दें, रोमन के भाई जे उसो (Jey Uso) का WrestleMania 41) में गुंथर (Gunther) के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया गया है। वहीं, रेंस को फिलहाल इस साल ग्रैंडेस्ट स्टेज पर वर्ल्ड टाइटल मैच मिलना मुश्किल लग रहा है। WWE के पास जरूर ट्राइबल चीफ को मेन इवेंट जे vs रिंग जनरल मैच में शामिल करने का ऑप्शन है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE को रोमन रेंस को गुंथर vs जे उसो मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट बना देना चाहिए।
3- रोमन रेंस की WWE WrestleMania में लगातार वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ने की स्ट्रीक टूटने से बचाने के लिए
रोमन रेंस पिछले कई सालों से WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार बने हुए हैं। यही कारण है कि वो लगातार ही WrestleMania को मेन इवेंट करते हुए आए हैं। यही नहीं, रोमन 2021 से ही WrestleMania में लगातार वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ते हुए आ रहे हैं। इस साल ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रेंस की यह बड़ी स्ट्रीक टूटने का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, WWE को यह स्ट्रीक टूटने नहीं देना चाहिए और उन्हें गुंथर vs जे उसो मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट बनाते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हासिल करने का मौका देना चाहिए।
2- WWE WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को अनप्रेडिक्टेबल बनाने और दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए
गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने के बाद से ही बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए आए हैं। हालांकि, रिंग जनरल के अभी तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के रूप में लड़े गए अधिकतर टाइटल मैच प्रेडिक्टबेल रहे हैं। फैंस अटकलें लगा रहे हैं कि इम्पीरियम लीडर WrestleMania में एक बार फिर जे उसो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड कर सकते हैं। यही कारण है कि दर्शकों की इस मैच में उतनी दिलचस्पी नहीं है। हालांकि, अगर रोमन रेंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में शामिल हो जाते हैं तो इससे मुकाबले का समीकरण पूरी तरह बदल जाएगा। देखा जाए तो रोमन, गुंथर से टाइटल जीतने की क्षमता रखते हैं इसलिए उनके मैच में शामिल होने पर फैंस का उत्साह कई गुना बढ़ जाएगा।
1- गुंथर खुद WWE दिग्गज रोमन रेंस का सामना करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं
गुंथर WrestleMania 41 में जे उसो के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड करने को लेकर इच्छुक नहीं थे। रिंग जनरल ने Raw के एक एपिसोड में कहा था कि उन्हें ग्रैंडेस्ट स्टेज पर जे उसो को हराने से कोई फायदा नहीं होगा। यही नहीं, गुंथर ने रोमन रेंस समेत दूसरे बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की थी। यही कारण है कि WWE का रोमन को रिंग जनरल vs जे उसो के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में शामिल करने का मतलब बनता है। हालांकि, अगर रेंस को इस मुकाबले में शामिल किया जाता है तो देखना रोचक होगा कि इस वजह से उनका मेन इवेंट जे के साथ रिश्ते पर फर्क पड़ता है या नहीं।