Roman Reigns Should Not Join The Rock-John Cena: WWE में द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) साथ आ चुके हैं। इस चीज की उम्मीद किसी ने नहीं की थी लेकिन ऐसा कुछ देखने को मिल गया है। Elimination Chamber में सीना ने हील टर्न लेकर रॉक के साथ जुड़ने का फैसला किया। रोमन रेंस और द रॉक बेहद करीब हैं। ऐसे में उनके भी रॉक के साथ भविष्य में जुड़ने की संभावना होगी लेकिन उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस को किसी भी हालत में द रॉक और जॉन सीना के साथ नहीं जुड़ना चाहिए।
3- WWE में रोमन रेंस को बेबीफेस के रूप में काम करने का पर्याप्त समय तक नहीं मिला है
रोमन रेंस ने WWE SummerSlam 2020 में हील बनकर वापसी की थी। वो SummerSlam 2024 में बेबीफेस के रूप में वापस आए। रोमन चार साल तक विलेन रहे और उनका यह गिमिक बेहद सफल भी रहा। इन सभी चीजों के बावजूद रोमन को फैंस द्वारा वापसी के बाद से प्यार मिल रहा है। सभी उन्हें बतौर बेबीफेस खूब चीयर कर रहे हैं। रोमन को अपने बिग डॉग गिमिक में कभी फेस के रूप में इस तरह से प्यार नहीं मिला।
अब एकमात्र ट्राइबल चीफ के तौर पर रोमन वो चीज हासिल कर पाए हैं। अभी रोमन को बतौर बेबीफेस उतना काम करने का चांस नहीं मिला है। अपने कैरेक्टर को सभी के सामने पूरी तरह से वो रख नहीं पाए हैं। ऐसे में रोमन का दोबारा हील टर्न कराना और उन्हें द रॉक & जॉन सीना के साथ जोड़ना सही नहीं होगा। अभी फैंस का प्यार रेंस को मिल रहा है, तो WWE को भी इसका पूरी तरह से फायदा उठाना चाहिए।
2- WWE में द रॉक के साथ जुड़ने से रोमन रेंस के ड्रीम मैच के चांस खत्म हो जाएंगे
रोमन रेंस और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस सालों से करते हुए आ रहे हैं। अब तक यह मैच संभव नहीं हो पाया है। रोमन रेंस अभी बेबीफेस हैं और द रॉक टॉप हील के रूप में काम कर रहे हैं। इसी कारण दोनों के बीच मैच संभव है। यह WWE WrestleMania 41 में तो नहीं, 42 में जरूर हो सकता है। रोमन रेंस भी यह मैच चाहते हैं और अगर वो रॉक के साथ जुड़ गए, तो यह शायद संभव नहीं हो पाएगा।
असली ट्राइबल चीफ को अगर रॉक से ड्रीम मैच चाहिए, तो उनके साथ नहीं, बल्कि उनके खिलाफ खड़े होकर आवाज उठानी होगी। इस तरह से रोमन का सपना पूरा हो पाएगा। रोमन और रॉक के रिश्ते अभी अच्छे हैं और ऐसे में रेंस अभी फाइनल बॉस के साथ जुड़े, तो मैच नामुमकिन हो जाएगा। यह चीज रोमन और उनके फैंस नहीं चाहेंगे।
1- WWE में रोमन रेंस को किसी के नीचे काम करते हुए देखना अच्छा नहीं लगेगा
WWE दिग्गज द रॉक फाइनल बॉस हैं और उन्होंने कोडी रोड्स को अपने साथ जुड़ने का सुनहरा मौका दिया था। अमेरिकन नाईटमेयर ने अपनी आत्मा बेचने से इंकार कर दिया लेकिन जॉन सीना मान गए। सीना अब द रॉक के साथ मिलकर काम करेंगे और उनकी बातों को सुनेंगे। रोमन रेंस पिछले कुछ सालों से ब्लडलाइन को लीड कर रहे हैं। वो इस टॉप फैक्शन को बनाने वाले स्टार हैं।
रोमन रेंस ट्राइबल चीफ हैं और इसी वजह से अपने फैसले खुद लेते हैं। अगर वो द रॉक और जॉन सीना के साथ जुड़ जाते हैं, तो वो यह चीजें नहीं कर पाएंगे। रोमन को TKO बोर्ड मेंबर द रॉक के ऑर्डर मानने होंगे और वो सभी चीजें करनी होंगी, जो फाइनल बॉस उनके ग्रुप के लिए चाहते हैं। रोमन इस तरह के इंसान नहीं हैं कि वो किसी के अंडर काम करें। इसी वजह से रोमन को द रॉक और जॉन सीना के साथ नहीं जुड़ना चाहिए।