Roman Reigns Not Compete Before WrestleMania: रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और सीएम पंक के साथ दुश्मनी की शुरूआत कर चुके हैं। WWE शायद WrestleMania में रोमन का सैथ और पंक के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच कराना चाहती है। देखा जाए तो अभी WrestleMania में लगभग एक महीने का समय बचा हुआ है। इस वजह से सवाल खड़ा होता है कि क्या रेंस ग्रैंडेस्ट शो के बिल्ड-अप के दौरान मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस को WWE WrestleMania से पहले कोई मैच नहीं लड़ना चाहिए।
3- रोमन रेंस WWE में 2025 में पहले ही दो बड़े मुकाबले लड़ चुके हैं
रोमन रेंस ने Raw Netflix प्रीमियर पर सोलो सिकोआ के खिलाफ ट्राइबल कॉम्बैट मैच लड़ा था और वो यह मुकाबला जीतकर उला फाला हासिल करने में कामयाब रहे थे। इसके बाद रोमन ने 2025 Royal Rumble मुकाबले में हिस्सा लिया था। रेंस ने इस मैच में काफी समय गुजारा था लेकिन वो इसे जीत नहीं पाए थे। देखा जाए तो रोमन रेंस पार्ट टाइमर हैं और इस हिसाब से उन्होंने अभी तक 2025 में पर्याप्त मैच लड़े हैं। यही कारण है कि रोमन को WrestleMania से पहले कोई रैंडम मैच लड़ने की जरूरत नहीं है।
2- रोमन रेंस के WWE WrestleMania में होने वाले संभावित मैच में दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ेगी
रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। रोमन के मैच काफी खास होते हैं इसलिए उनके मुकाबले का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होता है। यही कारण है कि WWE को रेंस का WrestleMania से पहले मैच नहीं कराके फैंस को इंतजार कराना चाहिए। इससे दर्शकों के मन में ट्राइबल चीफ के ग्रैंडेस्ट स्टेज पर होने वाले मुकाबले को लेकर दिलचस्पी बढ़ेगी। वैसे भी, रोमन रेंस ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें WrestleMania को हाइप करने के लिए मैच लड़ने की जरूरत नहीं है बल्कि वो केवल अपनी उपस्थिति से इसका रोमांच बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।
1- रोमन रेंस के WWE WrestleMania से पहले मैच लड़ने से पहले उनके चोटिल होने का खतरा बढ़ जाएगा
जैसा कि हमने बताया कि रोमन रेंस का WWE WrestleMania में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। देखा जाए तो रोमन की सैथ और पंक के साथ दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है। इस वजह से WrestleMania 41 तक इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच नियमित रूप से ब्रॉल होने की उम्मीद लग रही है। अगर रेंस ब्रॉल के साथ-साथ मैच लड़ते हुए भी दिखाई देते हैं तो इससे उनके चोटिल होने का खतरा बढ़ जाएगा। देखा जाए तो ट्राइबल चीफ के चोटिल होने से WrestleMania को तगड़ा झटका लग सकता है इसलिए WWE को ग्रैंडेस्ट शो से पहले रोमन रेंस का मैच कराने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए।