Reasons Roman Reigns Singles Match Should Booked: WWE ने हाल ही में Survivor Series 2024 का सफल आयोजन किया। अब अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Saturday Night's Main Event है। इस इवेंट के लिए कोडी रोड्स (Cody Rhodes) vs केविन ओवेंस का अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच पहले ही बुक कर दिया गया है। बता दें, रोमन रेंस (Roman Reigns) को Saturday Night's Main Event के लिए शेड्यूल किया जा रहा है और इस इवेंट में वो भी मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। उम्मीद है कि WWE रोमन का इस शो में किसी रेसलर के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच बुक करेगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE को रोमन रेंस का Saturday Night's Main Event में सिंगल्स मैच ही बुक करना चाहिए।
3- WWE फैंस को रोमन रेंस का एक और टैग टीम मैच देखने में शायद ही दिलचस्पी होगी
रोमन रेंस ने Survivor Series 2024 में मेंस WarGames मैच लड़ते हुए अपनी टीम को नए ब्लडलाइन और ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ बड़ी जीत दिलाई थी। इससे पहले रोमन Crown Jewel और Bad Blood में टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दिए थे। अगर WWE Saturday Night's Main Event के लिए भी रेंस का टैग टीम मैच बुक करती है तो यह फैंस को शायद ही पसंद आएगा।
देखा जाए तो WWE यूनिवर्स असली ट्राइबल चीफ को सिंगल्स मैच लड़ते हुए देखना चाहती है। अगर उनका एक और टैग टीम मैच बुक होता है तो फैंस इसमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं लेंगे। इस वजह से Saturday Night's Main Event के लिए रोमन रेंस का सिंगल्स मैच हर हाल में बुक करना चाहिए।
2- WWE में रोमन रेंस के लिए प्रतिद्वंदियों के लिए कोई कमी नहीं है
रोमन रेंस से वापसी के बाद कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए फिउड आगे बढ़ाने की उम्मीद है। हालांकि, रोमन ने फिलहाल के लिए उनके साथ दुश्मनी का अंत कर दिया है। इसके बावजूद WWE में रेंस के प्रतिद्वंदियों की कोई कमी नहीं है।
देखा जाए तो सोलो सिकोआ मौजूदा समय में रोमन रेंस के सबसे बड़े दुश्मन बने हुए हैं। Saturday Night's Main Event में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच सिंगल्स मैच कराने का मतलब बनता है। इसके अलावा जेकब फाटू भी रोमन के खिलाफ सिंगल्स मैच के लिए बेहतरीन विकल्प रहेंगे। बता दें, जेकब ने लंबे समय से रेंस की नाक में दम कर रखा है।
1- रोमन रेंस ने WWE में साल 2024 में केवल एक मैच लड़ा है
रोमन रेंस WWE में मौजूदा समय में शायद सबसे बड़े सिंगल्स स्टार है। इसके बावजूद उन्होंने साल 2024 में केवल एक सिंगल्स मैच लड़ा है और यह काफी हैरानी की बात है। यह मुकाबला रोमन ने WrestleMania XL में लड़ा था और मैच में कोडी रोड्स ने उनसे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीत ली थी।
देखा जाए तो रेंस 2024 का केवल एक सिंगल्स मैच लड़कर खत्म करना नहीं चाहेंगे। यही कारण है कि उनका Saturday Night's Main Event में सिंगल्स मैच जरूर बुक करना चाहिए। इस संभावित मैच के जरिए असली ट्राइबल चीफ के पास 2024 में पहली सिंगल्स जीत दर्ज करने का मौका होगा।