3 कारणों से Roman Reigns vs CM Punk vs Seth Rollins मैच WWE SmackDown द्वारा WrestleMania 41 में बुक हो जाना चाहिए

Ujjaval
SmackDown द्वारा WrestleMania मैच होगा बुक? (Photo: WWE.com)
SmackDown द्वारा WrestleMania मैच होगा बुक? (Photo: WWE.com)

Reasons Roman Reigns WrestleMania Match Should Booked: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी होगी। इसके साथ ही सीएम पंक और सैथ रॉलिंस भी नज़र आने वाले हैं। तीनों का एक सैगमेंट देखने को मिल सकता है। WrestleMania में फैंस उनके बीच ट्रिपल थ्रेट मैच की उम्मीद लगा रहे हैं। कुछ कारणों से लगता है कि ब्लू ब्रांड के अगले शो द्वारा इसे ऑफिशियल कर दिया जाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस मैच SmackDown के अगले एपिसोड द्वारा WrestleMania 41 में बुक हो जाना चाहिए।

Ad

3- WWE WrestleMania 41 के लिए काफी हफ्तों से कोई मैच ऑफिशियल नहीं हुआ है

Ad

WWE ने WrestleMania 41 के लिए अब तक 4 मैच बुक किए हैं। Elimination Chamber के बाद हुए Raw द्वारा ही इन सभी मैचों पर ऑफिशियल तौर पर मुहर लग गई थी। इस इवेंट को हुए काफी समय हो गया है और WWE में अलग-अलग स्टोरी चल रही है। इन सभी चीजों के बावजूद WWE ने अब तक इतने समय से कोई अन्य मैच बुक नहीं किया है। SmackDown के अगले एपिसोड में रोमन रेंस, सीएम पंक और रॉलिंस तीनों मौजूद रहेंगे।

WrestleMania में काफी समय से मैच बुक नहीं करने वाली बात ध्यान रखकर WWE आखिर तीनों कट्टर दुश्मनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच का ऐलान कर सकता है। ऐसा करके WWE शो के लिए पहले नॉन टाइटल मुकाबले को ऑफिशियल कर सकता है। अभी WrestleMania का कार्ड एकदम जबरदस्त लग रहा है और WWE इसमें अब रोमन के मैच को SmackDown द्वारा जोड़कर चार चांद लगा सकता है।

2-WWE WrestleMania 41 से पहले बिल्डअप बनाने के लिए एक ही महीना रह गया है

Ad

WrestleMania 41 के आयोजन में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। इसका अर्थ है कि कुछ हफ्तों बाद आखिर ग्रेंडेस्ट स्टेज पर तगड़े मैच फैंस को देखने को मिलेंगे। WWE को इसके पहले रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच स्टोरी को बिल्ड करना है। तीनों को लेकर अभी हाइप बनी हुई है लेकिन स्टोरी को बिल्ड करने के लिए मैच का ऑफिशियल होना जरुरी है।

WrestleMania में अब एक महीने से कम समय है और इसी बात का ध्यान रखते हुए WWE को रोमन, सैथ और पंक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच ऑफिशियल कर देना चाहिए। SmackDown का अगला एपिसोड करीब है और यहां से मैच बुक करके WWE आने वाले हफ्तों में एक सही दिशा में स्टोरी को लेकर जा सकेगा। इसी के चलते ब्लू ब्रांड के अगले शो में WWE को मौका नहीं गंवाना चाहिए।

1- WWE दिग्गज रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की स्टोरी की हाइप अभी सबसे ज्यादा है

Ad

WWE में इस समय रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस की स्टोरीलाइन को लेकर सबसे ज्यादा हाइप बनी हुई है। तीनों ही एक-दूसरे के बड़े दुश्मन हैं और वो फैंस के बीच उनके संभावित मैच को लेकर अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं। WWE को इसी हाइप का फायदा उठाना चाहिए और उनके बीच अब मैच को ऑफिशियल कर देना चाहिए।

अगले दो SmackDown के एपिसोड के लिए ही रोमन रेंस की अपीयरेंस ऑफिशियल है। इसी के चलते असली ट्राइबल चीफ के रहते मैच का बुक करना सही रहेगा। रोमन अगर एक-दो हफ्ते के लिए बाद में ब्रेक पर जाते हैं और उस बीच मैच ऑफिशियल होता है, तो फैंस का उत्साह उस लेवल पर नहीं रहेगा। इसी के चलते SmackDown के अगले एपिसोड में ही WWE को मौका देखते हुए तीनों के बीच WrestleMania के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर देना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications