Reasons Roman Reigns vs Cody Rhodes vs Solo Sikoa Should Happen: अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) SummerSlam 2024 में रोमन रेंस (Roman Reigns) की मदद से सोलो सिकोआ को हराने में कामयाब रहे। ऐसा लग रहा है कि रोमन का सोलो के साथ फिउड देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा रेंस ने वापसी के बाद कोडी के खिलाफ मैच लड़ने के भी संकेत दिए थे।
देखा जाए तो रोड्स का असली ट्राइबल चीफ और सिकोआ के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना काफी शानदार साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करना चाहिए।
3- रोमन रेंस और सोलो सिकोआ दोनों ही WWE में कोडी रोड्स के कट्टर दुश्मन हैं
कोडी रोड्स WWE में रोमन रेंस के साथ राइवलरी शुरू करने के बाद से ही सोलो सिकोआ के कट्टर दुश्मन बने हुए हैं। देखा जाए तो अब सोलो अपने पूर्व ट्राइबल चीफ के भी बड़े दुश्मन बन चुके हैं। चूंकि, ये तीनों ही एक-दूसरे के टक्कर दुश्मन बन चुके हैं।
यही कारण है कि कंपनी को इन तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच कराने का मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। इस संभावित मुकाबले में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दांव पर लगाने से इसका महत्व और भी बढ़ जाएगा। अगर यह मैच बुक होता है तो यह देखना रोचक होगा कि कोडी रोड्स इस खतरनाक मुकाबले में अपना टाइटल डिफेंड कर पाते हैं या नहीं।
2- कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने के बाद से ही केवल वन-ऑन-वन मैच में टाइटल डिफेंड करते हुए आए हैं
कोडी रोड्स WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने थे। चैंपियन बनने के बाद से ही कोडी की सोलो सिकोआ, लोगन पॉल और एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स के साथ राइवलरी देखने को मिल चुकी है। बता दें, रोड्स ने इन सभी सुपरस्टार्स के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच में अपना टाइटल डिफेंड किया है।
देखा जाए तो कोडी रोड्स को मौजूदा समय के सबसे स्ट्रॉन्ग सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। यही कारण है कि उनका रोमन रेंस और सोलो सिकोआ के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना टाइटल डिफेंड करने का मतलब बनता है। अगर अमेरिकन नाईटमेयर इस संभावित ट्रिपल थ्रेट मैच को जीतकर अपना टाइटल रिटेन कर लेते हैं तो इससे उन्हें चैंपियन के रूप में काफी फायदा होगा।
1- WWE दिग्गज रोमन रेंस के पास एक ही मैच में दो कट्टर दुश्मनों से अपना बदला लेने का मौका होगा
रोमन रेंस को कोडी रोड्स से उनके ऐतिहासिक अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन का अंत करने का बदला लेना है। इसके साथ ही रोमन को सोलो सिकोआ को ब्लडलाइन टेकओवर करने के लिए भी उन्हें सबक सिखाना बाकी है। देखा जाए तो ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बुक होने की वजह से रोमन के पास एक ही मैच में दो कट्टर दुश्मनों से बदला लेने का मौका होगा।
अगर रेंस इस मैच में सिकोआ की हालत खराब करते हुए उन्हें पिन करते हैं तो इससे उनका बदला काफी हद तक पूरा हो जाएगा। यही नहीं, असली ट्राइबल चीफ मुकाबला जीतकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने की वजह से कोडी रोड्स से भी पुराना हिसाब चुकता कर लेंगे।