Crown Jewel: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) का आयोजन 4 नंवबर को होना है। इस साल Crown Jewel के लिए 8 मैचों का ऐलान किया गया है। रोमन रेंस (Roman Reigns) को इस इवेंट में एलए नाइट (LA Knight) के खिलाफ मैच में अपना अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड करना है।ऐसा लग रहा है कि रोमन का मैच Crown Jewel 2023 के मेन इवेंट में देखने को मिल सकता है। हालांकि, ट्राइबल चीफ का मैच इस शो के मेन इवेंट में नहीं कराना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों रोमन रेंस vs एलए नाइट मैच WWE Crown Jewel के मेन इवेंट में नहीं कराना चाहिए।3- WWE Crown Jewel में होने जा रहे Roman Reigns vs LA Knight मैच के नतीजे का सभी को अंदाजा है View this post on Instagram Instagram Postअनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को मौजूदा समय में हराना काफी मुश्किल हो चुका है और रोस्टर में मौजूद चुनिंदा सुपरस्टार्स ही उन्हें हराने की क्षमता रखते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि एलए नाइट इस वक्त बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। हालांकि, वो अभी रोमन को हराने के लेवल पर पहुंच नहीं पाए हैं।सभी यह बात अच्छे से जानते हैं और वो Crown Jewel में ट्राइबल चीफ की जीत की अटकलें लगा रहे हैं। चूंकि, इस मुकाबले का नतीजा प्रेडिक्टबेल हो चुका है, इसलिए इसे सऊदी अरब में होने जा शो के मेन इवेंट में कराना सही नहीं रहेगा। WWE को Crown Jewel में सैथ रॉलिंस vs ड्रू मैकइंटायर जैसा कोई मैच मेन इवेंट में कराना चाहिए जिसके नतीजे का साफ-साफ अंदाजा लगाना मुश्किल हो।2- Roman Reigns पिछले दो सालों से WWE Crown Jewel को मेन इवेंट कर रहे हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस का Crown Jewel इवेंट में दबदबा रहा है और उन्होंने इस इवेंट में लड़े अपने सभी मैचों को जीता है। बता दें, रोमन ने पिछले साल Crown Jewel में लोगन पॉल जबकि साल 2021 में ब्रॉक लैसनर को हराया था। इसके अलावा रेंस ने साल 2019 में 10 मैन टैग टीम मैच में टीम होगन को जीत दिलाई थी।यही नहीं, ट्राइबल चीफ पिछले दो सालों से Crown Jewel को मेन इवेंट करते हुए आ रहे हैं। इस वजह से साल 2023 में इस शो को मेन इवेंट करने का मौका किसी दूसरे सुपरस्टार को देना चाहिए। हालांकि, इस बात की संभावना काफी कम है कि हेड ऑफ द टेबल की जगह किसी दूसरे सुपरस्टार का मैच Crown Jewel के मेन इवेंट में कराया जाएगा।1- WWE Crown Jewel में John Cena का मैच मेन इवेंट में कराना चाहिए View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना का Crown Jewel 2023 के लिए मैच बुक कर दिया गया है। इस इवेंट में वो रोमन रेंस के भाई सोलो सिकोआ के खिलाफ सिंगल्स मैच का हिस्सा हैं। यह काफी खास मैच है क्योंकि इस मुकाबले के जरिए सीना 5 साल बाद सऊदी अरब में होने जा रहे किसी प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा बनने जा रहे हैं।यही कारण है कि WWE को जॉन सीना का मैच Crown Jewel के मेन इवेंट में कराने पर विचार करना चाहिए। जॉन ने सऊदी अरब में अपना आखिरी मैच Greatest Royal Rumble इवेंट में लड़ा था जहां उन्होंने ट्रिपल एच को हराया था। बता दें, सीना ने सऊदी अरब के साथ रिश्ते खराब होने की वजह से इस देश में लड़ना बंद कर दिया था लेकिन ऐसा लग रहा है कि अब सबकुछ सामान्य हो चुका है।