Seth Rollins Should Become Guest Referee: WWE Survivor Series 2024 में होने वाले मेंस WarGames मैच के लिए रोमन रेंस (Roman Reigns) को सीएम पंक के रूप में 5वां मेंबर मिल चुका है। वहीं, रोमन के विरोधी सोलो सिकोआ की टीम के 5वें मेंबर ब्रॉन्सन रीड हैं। कुछ वक्त पहले तक ऐसा लगा था कि सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को रोमन के साथ इतिहास की वजह से उनकी टीम का 5वां मेंबर बनाया जा सकता है। हालांकि, सैथ इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होने वाले हैं। अभी भी कंपनी के पास रॉलिंस को अलग रोल में मेंस WarGames मैच में शामिल करने का मौका है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों सैथ रॉलिंस को WWE Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच का रेफरी बना देना चाहिए।
3- सैथ रॉलिंस को WWE Survivor Series 2024 में होने वाले मेंस WarGames मैच की कहानी का हिस्सा बनाया गया था
जैसा कि हमने बताया कि सैथ रॉलिंस के WWE Survivor Series में मेंस WarGames मैच में रोमन रेंस की टीम का हिस्सा बनने के संकेत मिले थे। सीएम पंक के आने की वजह से सैथ अब इस मुकाबले में कम्पीट नहीं कर पाएंगे। हालांकि, रॉलिंस को इस मैच की कहानी का हिस्सा बनाया गया था।
यही कारण है कि द आर्किटेक्ट को कम-से-कम मेंस WarGames मैच का रेफरी बना देना चाहिए। इससे Survivor Series में होने वाले इस मुकाबले को लेकर नया रोमांच पैदा होगा। याद दिला दें, सैथ रॉलिंस इस साल SummerSlam में हुए सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच में भी गेस्ट रेफरी की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे।
2- सैथ रॉलिंस WWE Survivor Series में मेंस WarGames मैच में नॉर्मल रेफरी की तुलना में बेहतर तरीके से रोल निभा पाएंगे
मेंस WarGames मैच का काफी महत्व होता है और सुपरस्टार्स इसे जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इस वजह से मुकाबले में खतरनाक एक्शन देखने को मिलता है। देखा जाए तो नॉर्मल रेफरी मेंस WarGames मैच जैसे खतरनाक मुकाबलों में अक्सर धराशाई होते हुए दिखाई देते हैं। इससे मैच के नतीजे पर फर्क पड़ता है।
अगर सैथ रॉलिंस को मेंस WarGames मैच का रेफरी बनाया जाता है तो वो नॉर्मल रेफरी की तुलना में बेहतर तरीके से रोल निभा पाएंगे। यही नहीं, वो सोलो सिकोआ की टीम को मुकाबले में शायद ही चीटिंग करने देंगे। इससे मैच का बेहतर तरीके से अंत होता हुआ देखने को मिल सकता है।
1- WWE Survivor Series में होने वाले मेंस WarGames मैच के जरिए सैथ रॉलिंस के पास अपनी राइवलरी आगे बढ़ाने का मौका होगा
Survivor Series 2024 में होने वाले मेंस WarGames मैच में सैथ रॉलिंस के दुश्मन भरे पड़े हैं। इस मुकाबले में कम्पीट करने जा रहे रोमन रेंस, सीएम पंक, ब्रॉन्सन रीड जैसे सुपरस्टार्स को सैथ अपना कट्टर दुश्मन मानते हैं। अगर रॉलिंस मैच में गेस्ट रेफरी बन जाते हैं तो इन सुपरस्टार्स को यह चीज शायद ही पसंद आएगी।
यही नहीं, मुकाबले में सैथ रॉलिंस की इन सुपरस्टार्स से नोंक-झोंक देखने को मिल सकती है। यह बात तो पक्की है कि सैथ मेंस WarGames मैच में रेफरी बनने पर अपने दुश्मनों को काफी परेशान करने वाले हैं। इसके अलावा रॉलिंस के पास इस मुकाबले के जरिए इनमें से किसी एक के साथ राइवलरी आगे बढ़ाने का मौका होगा।