Reasons The Rock Kept Away: जॉन सीना (John Cena) WWE Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स को धोखा देकर हील टर्न लेते हुए द रॉक (The Rock) के साथ आ गए थे। बता दें, जॉन को 2025 Elimination Chamber विजेता बनने की वजह से WrestleMania 41 में कोडी के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलेगा। उम्मीद थी कि सीना टीवी पर रॉक के साथ मिलकर रोड्स के खिलाफ मैच को हाइप करते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, फाइनल बॉस Elimination Chamber के बाद से ही WWE से दूरी बनाए हुए हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों WWE में जॉन सीना-कोडी रोड्स की राइवलरी से द रॉक को दूर रखा जा रहा है।
3- WWE दिग्गज द रॉक शायद इंटरनेशनल शोज की वजह से जॉन सीना-कोडी रोड्स की राइवलरी का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं
WWE मौजूदा समय में यूरोपियन टूर पर है और यूरोप के अलग-अलग देशों में शोज का आयोजन हो रहा है। जॉन सीना हील टर्न के बाद पहली बार पिछले हफ्ते बेल्जियम देश में हुए Raw में नज़र आए थे और उनका कोडी रोड्स के साथ सैगमेंट देखने को मिला था। इस हफ्ते ग्लासगो, स्कॉटलैंड में हुए रेड ब्रांड के शो में भी कोडी-जॉन दुश्मनी आगे बढ़ाते हुए दिखाई दिए। द रॉक के हॉलीवुड एक्टर होने की वजह से उनका शेड्यूल व्यस्त होता है और शायद यही कारण है कि वो इंटरनेशनल शोज में दिखाई नहीं दे रहे हैं। संभव है कि द रॉक अमेरिका में होने वाले किसी वीकली WWE शो के जरिए वापसी करके जॉन-कोडी के राइवलरी का हिस्सा बन सकते हैं।
2- द रॉक की मौजूदगी में WWE में कोडी रोड्स-जॉन सीना की राइवलरी शायद सही तरह बिल्ड नहीं हो पाती
द रॉक WWE में कोडी रोड्स के सबसे बड़े दुश्मनों में से एक हैं। अगर रॉक ब्रेक पर नहीं जाते तो कोडी, जॉन सीना के खिलाफ राइवलरी पर पूरी तरह फोकस नहीं कर पाते। संभव है कि इस चीज का सीना vs रोड्स मैच के बिल्ड-अप पर काफी असर पड़ सकता था। यही नहीं, रॉक के साथ होने की स्थिति में जॉन अपने हील कैरेक्टर को दर्शकों के सामने ठीक तरह से पेश नहीं कर पाते। यह फाइनल बॉस को कोडी रोड्स-जॉन सीना की राइवलरी से दूर रखने का बड़ा कारण हो सकता है।
1- द रॉक का इस्तेमाल शायद WWE में केवल जॉन सीना को हील टर्न कराने के लिए किया गया था
जॉन सीना ने Elimination Chamber 2025 इवेंट में द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स पर धोखे से हमला करते हुए हील टर्न लिया था। उम्मीद थी कि जॉन, रॉक के साथ आने के कारण का खुलासा करेंगे। हालांकि, सीना ने लगातार दूसरे हफ्ते Raw में दिए प्रोमो में भी फाइनल बॉस को लेकर कोई बात नहीं की। यही नहीं, कोडी रोड्स ने भी द रॉक का जिक्र नहीं किया। ऐसा लग रहा है कि रॉक का इस्तेमाल शायद केवल जॉन सीना को हील टर्न कराने के लिए किया गया था और अगर ऐसा है तो दिग्गज इस राइवलरी को हाइप करने के लिए शायद ही WWE टीवी पर वापसी करेंगे।