3 कारण क्यों The Rock का WWE Saturday Night's Main Event में वापसी नहीं करना बहुत बड़ी गलती है

Ujjaval
WWE दिग्गज द रॉक हालिया शो में नहीं आए (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज द रॉक हालिया शो में नहीं आए (Photo: WWE.com)

Why Rock Not Return Recent Show Big Mistake: WWE Saturday Night's Main Event का सफल समापन देखने को मिल गया है। इस इवेंट में कई अच्छे मैच देखने को मिले। फैंस कयास लगा रहे थे कि द रॉक (The Rock) इस शो में अपनी अपीयरेंस दे सकते हैं लेकिन ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला। कुछ कारणों से लगता है कि उनका नहीं आना बड़ी गलती है। इस आर्टिकल में हम 3 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों द रॉक का Saturday Night's Main Event में वापसी नहीं करना बहुत बड़ी गलती है।

3- 16 साल बाद वापस आ रहे WWE Saturday Night's Main Event को यादगार बनाने के लिए द रॉक को आना चाहिए था

WWE Saturday Night's Main Event की वापसी 16 साल बाद देखने को मिली है। यह आखिरी बार 2008 में हुआ था और अब इसे 2024 में वापस लाया गया है। यह काफी बड़ा मौका था। इसी वजह से जेसी वेंचुरा समेत कई दिग्गज एरीना में मौजूद थे। WWE के पास इस शो की वापसी के बाद इसे एकदम से ही फैंस के बीच चर्चित बनाने का मौका था। यह चीज सिर्फ द रॉक कर सकते थे।

द रॉक WWE इतिहास के सबसे बड़े स्टार हैं और हॉलीवुड में भी बेहद फेमस हैं। इसी वजह से अगर रॉक आते, तो वो सिर्फ रेसलिंग जगत ही नहीं, बल्कि अन्य जगहों पर भी Saturday Night's Main Event को चर्चा का विषय बनाने में सफल होते। इसी वजह से द रॉक को सालों बाद देखने को मिल रहे पहले शो में लाना चाहिए था। हालांकि, उन्होंने ऐसा नहीं किया और यह एक बड़ी गलती है।

2- द रॉक के पास कोडी रोड्स को कंफ्रंट करने का सबसे अच्छा मौका WWE Saturday Night's Main Event में था

कोडी रोड्स ने केविन ओवेंस को Saturday Night's Main Event में हराया। मैच के बाद केविन ने मौका देखकर रोड्स पर हमला कर दिया और अमेरिकन नाईटमेयर संभावित तौर पर चोटिल हो चुके हैं। द रॉक के पास यहां आने का सबसे अच्छा मौका था। वो कोडी रोड्स की जीत के बाद अगर वापसी करते, तो फिर केविन ओवेंस का चीजों में दखल नहीं होता। इससे कोडी रोड्स चोटिल नहीं होते।

ऐसा करने से कोडी रोड्स के साथ द रॉक का मैच जल्द से जल्द होने के चांस रहते। हालांकि, अब रॉक चाहकर भी कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि जब तक कोडी वापसी नहीं करेंगे, तब तक रॉक उनसे मैच लड़ने की मांग नहीं कर सकते। द रॉक आकर कोडी रोड्स को कंफ्रंट करते हुए Raw के Netflix डेब्यू या Royal Rumble के लिए मैच ऑफिशियल करा सकते थे लेकिन अब चांस नहीं लग रहे हैं। इस हिसाब से देखा जाए, तो फाइनल बॉस ने बड़ा मौका गंवा दिया है।

1- 2024 खत्म होने से पहले WWE फैंस को सरप्राइज दे सकते थे द रॉक

youtube-cover

द रॉक ने साल 2024 की शुरुआत में अचानक आकर फैंस को हैरान कर दिया था। इसके बाद Bad Blood में भी रॉक की एंट्री देखने को मिली। जब द रॉक वापस आते हैं, तो फैंस सरप्राइज हो जाते हैं। 2024 खत्म होने में अब लगभग दो हफ्ते बचे हुए हैं और इसके पहले WWE फैंस जरूर चाहते थे कि रॉक किसी तरह से साल के अंत को भी खास बना दें।

WWE का 2024 का आखिरी बड़ा शो Saturday Night's Main Event था। इसी वजह से लगता है कि द रॉक को इस समय में वापसी करनी चाहिए थी और फैंस को सरप्राइज देना चाहिए था। यह फैंस के लिए जरूर किसी तोहफे से कम नहीं होता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। इस हिसाब से देखा जाए, तो WWE ने बहुत बड़ा मौका गंवा दिया है और यह बड़ी गलती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications