The Rock Should Turn Babyface: WWE 6 जनवरी को Netflix पर Raw का प्रीमियर कराने वाली है। ऐसा लग रहा है कि द रॉक (The Rock) की रेड ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए वापसी हो सकती है। देखा जाए तो रॉक ने रोड टू WrestleMania XL के दौरान हील टर्न ले लिया था। फाइनल बॉस WWE में वापसी के बाद भी विलन के रूप में काम करना जारी रख सकते हैं। हालांकि, दिग्गज को बेबीफेस के रूप में रिटर्न करना चाहिए और इससे कुछ दिलचस्प चीजें देखने को मिल सकती हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों द रॉक को WWE में बेबीफेस के रूप में वापस आना चाहिए।
3- द रॉक के WWE में बेबीफेस बनने से उनका नए ब्लडलाइन के खिलाफ फिउड देखने को मिल सकता है
कईयों को लगता है कि नए ब्लडलाइन को बनाने के पीछे द रॉक का हाथ है। अगर ऐसा है तो रॉक वापसी के बाद सोलो सिकोआ और उनके ग्रुप के साथ मिलकर काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में सोलो को ट्राइबल चीफ होने के बावजूद फाइनल बॉस की छत्र-छाया में काम करना पड़ सकता है।
इसके बजाए द रॉक को बेबीफेस के रूप में वापसी करके नए ब्लडलाइन के साथ दुश्मनी की शुरूआत करनी चाहिए। देखा जाए तो सोलो सिकोआ को रॉक से फिउड करने से काफी फायदा हो सकता है। इस संभावित फिउड के दौरान दिग्गज सोलो को ट्राइबल चीफ के रूप में काफी शानदार दिखाकर उन्हें WWE में अगले स्तर पर पहुंचा सकते हैं।
2- द रॉक के WWE में बेबीफेस बनने से आखिरकार कोडी रोड्स का हील टर्न देखने को मिल सकता है
कोडी रोड्स मौजूदा समय में टॉप बेबीफेस के रूप में काफी अच्छा काम कर रहे हैं। हालांकि, अगर कोडी हील बनते हैं तो वो रोमन रेंस जैसी सफलता हासिल कर सकते हैं। देखा जाए तो केविन ओवेंस के खिलाफ हिंसक फिउड की वजह से रोड्स पहले ही काफी आक्रमक हो चुके हैं।
याद दिला दें, द रॉक ने WWE से ब्रेक पर जाने से पहले अमेरिकन नाईटमेयर की नाक में दम कर रखा था। कोडी रोड्स इस चीज का दिग्गज से बदला लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर रॉक कंपनी में बेबीफेस के रूप में वापस आते हैं तो कोडी को अपना आपा खोकर उनके खिलाफ हील टर्न लेने का मौका मिल जाएगा।
1- रोमन रेंस और द रॉक WWE टीवी पर एक बार फिर टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दे पाएंगे
द रॉक WWE में इस साल रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने के इरादे से वापस आए थे। बता दें, कोडी रोड्स द्वारा रोमन को WrestleMania XL में टाइटल मैच की चुनौती दिए जाने के बाद रॉक ने हील टर्न ले लिया था। यही नहीं, फाइनल बॉस ब्लडलाइन जॉइन करके रेंस के साथ मिलकर काम करते हुए दिखाई दिए थे।
रोमन रेंस-द रॉक को WWE में साथ मिलकर काम करते हुए देखना काफी शानदार चीज थी। देखा जाए तो रोमन मौजूदा समय में बेबीफेस बन चुके हैं। अगर रॉक की फेस के रूप में वापसी होती है तो वो एक बार फिर रेंस के साथ टीम के रूप में काम करते हुए दिखाई दे सकते हैं। WWE के पास आगे चलकर असली ट्राइबल चीफ और फाइनल बॉस को एक-दूसरे के खिलाफ करके ब्लॉकबस्टर फिउड करने का भी मौका होगा।