2- द शील्ड के सभी सदस्य अंत में जाकर वर्ल्ड चैंपियंस बनने में सफल रहे
हर एक फैक्शन का मकसद होता है कि उसमें मौजूद सुपरस्टार्स को भविष्य में फायदा हो। WWE में ऐसे कई सुपरस्टार्स है जो शुरुआत में बड़ी फैक्शन का हिस्सा रहे और फिर उन्हें सफलता मिली। इसके बावजूद फैक्शन के हर एक सदस्य को बड़ी सफलता नहीं मिली है।
द शील्ड के साथ ऐसा नहीं है। ग्रुप का हर सदस्य भविष्य में जाकर वर्ल्ड चैंपियन बना और काफी नाम कमाया। इससे पता चलता है कि द शील्ड काफी सफल रही क्योंकि इससे तीन नए सुपरस्टार्स को भविष्य के मेन इवेंटर्स बनने में मदद हुई।
Edited by Ujjaval Palanpure