WWE ड्राफ्ट 2019 में एंड्राडे को Raw में शामिल किए जाने के 3 बड़े कारण

एंड्राडे
एंड्राडे

2019 डब्लू डब्लू ई(WWE) ड्राफ्ट अब समाप्त हो चुका है। आपको बता दें इस हफ्ते रॉ के दौरान 6 राउंड्स में सुपरस्टार्स को चुना गया, जहां बैकी लिंच के शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच जीतने के बाद एक बार फिर रॉ को पहला सुपरस्टार चुनने का मौका मिला। इस ड्राफ्ट के दौरान रॉ ने पूर्व NXT चैंपियन एंड्राडे के साथ-साथ ज़ैलिना वेगा को अपने रोस्टर में शामिल कर सबको चौंका दिया।

बेहतरीन रेसलर होने के बावजूद काफी समय तक एंड्राडे को नजर-अंदाज किया गया। कई मौकों पर रे मिस्टीरियो को हराने के बाद भी अपना मोमेंटम बनाए नहीं रख पाए। कुछ महीनों पहले यह अफवाह सामने आई थी कि एंड्राडे अपने माइक स्किल्स सुधारने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं और उन्हें जल्द ही इसका ईनाम मिल सकता है। ड्राफ्ट के बाद ऐसा लग रहा है कि उन्हें जल्द ही बड़ा पुश मिल सकता है।

यह भी पढ़े: सैथ राॅलिंस द्वारा खुद की फोटो जलाए जाने पर फिन बैलर की प्रतिक्रिया सामने आई

इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं कि क्यों ड्राफ्ट के दौरान एंड्राडे को रॉ में भेजा गया।

#3 बड़े सुपरस्टार्स से भरी स्मैकडाउन से दूर रखने के लिए

ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर

ड्राफ्ट के खत्म होने के बाद अब यह कहा जा सकता है कि स्टार पॉवर के हिसाब से स्मैकडाउन को इस ड्राफ्ट में ज्यादा अच्छे सुपरस्टार्स मिले हैं। रॉ के प्रति 3 सुपरस्टार्स चुनने के तुलना में स्मैकडाउन ने केवल 2 सुपरस्टार्स चुने, फिर भी स्मैकडाउन इस ड्राफ्ट के दौरान डेनियल ब्रायन, रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट जैसे बड़े सुपरस्टार्स को अपने ब्रांड में शामिल करने में कामयाब रही।

अब जबकि स्मैकडाउन केवल 2 घंटे का शो है, इसलिए एंड्राडे जैसे किसी मिड-कार्ड सुपरस्टार को इन बड़े सुपरस्टार के होने के कारण उन्हें शायद ही स्पॉटलाइट में आने का मौका मिल पाता।

शायद इसलिए इस ड्राफ्ट के दौरान उन्हें रॉ में भेजा गया ताकि उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने का मौका मिल पाए।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

#2 शार्लेट और एंड्राडे को एक ही ब्रांड में लाने के लिए

एंड्राडे & शार्लेट फ्लेयर
एंड्राडे & शार्लेट फ्लेयर

यह बात किसी से छुपी नहीं है कि शार्लेट फ्लेयर और एंड्राडे कई महीनों से एक-दूसरे को डेट करते हुए आ रहे हैं। भले ही ये दोनों टीवी पर कपल के रूप में काम न करें और शायद इन दोनों को एक ही ब्रांड पर इसलिए लाया गया है क्योंकि WWE इन्हें खुश देखना चाहती है।

एक ही ब्रांड में होने के कारण इन दोनों न सिर्फ एक साथ यात्रा करने का मौका मिलेगा बल्कि ये दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे के साथ अब ज्यादा समय बिता पाएंगे। इन दोनों के अलावा सैथ रॉलिंस-बैकी लिंच, कोरी ग्रेव्स-कार्मेला जैसे कपल भी एक ही ब्रांड पर है।

#1 एक नई शुरुआत

youtube-cover

NXT के मेन इवेंट स्टार रह चुके एंड्राडे पिछले कुछ महीनों में टेलीविज़न में दिखने के लिए काफी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए हैं। एंड्राडे को अगला 'रे मिस्टीरियो' भी कहा जाता है, हालांकि वह इन-रिंग परफॉर्मेंस में उनके करीब भी नहीं आ पाए हैं।

ज़ैलिना वेगा जैसी शानदार मैनेजर होने के बावजूद वह अपने प्रोमो में सुधार करने के लिए वह इंग्लिश की क्लास ले रहे हैं। यह चीजें दर्शाती है कि वह चीजों को कितनी गंभीरता से लेते हैं और वह टॉप पर पहुंचने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।

किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट में हार के बाद ऐसा लग रहा था कि जैसे एंड्राडे का करियर समाप्त होने वाला है। हालांकि रॉ का हिस्सा बनने के बाद एंड्राडे अपने करियर की नए सिरे से शुरुआत करेंगे और अगर WWE उन्हें अच्छे फ्यूड्स और स्टोरीलाइन में शामिल करता है तो वह जल्द ही रॉ के बड़े सुपरस्टार्स में शामिल हो सकते हैं।