# लाइव क्राउड के आने तक स्ट्रोमैन को चैंपियन बने रहना चाहिए
रेसलमेनिया 36 में फैंस को जिस चीज की सबसे ज्यादा कमी खली वो लाइव ऑडियंस रही। अब WWE का अगला बड़ा पीपीवी समरस्लैम है और उम्मीद है कि वहाँ संभव ही हमें लाइव क्राउड देखने को मिलने वाला है।
द मॉन्स्टर अमंग मेन को इतने मौकों के बाद चैंपियन बने हैं और उन्हें कम से कम समरस्लैमतक तो चैंपियन बने ही रहना चाहिए। फिलहाल द फीन्ड के साथ फ्यूड से फैंस ब्रॉन के खिलाफ भी हो सकते हैं, जैसा कि सैथ रॉलिंस के साथ हुआ था।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जिन्होंने इस साल अपने लुक में बदलाव किया
# अन्य सुपरस्टार्स को पुश देने का सबसे सही समय
द फीन्ड और रोमन रेंस पहले ही खुद को WWE की ब्लू ब्रांड के टॉप सुपरस्टार्स में शामिल करवा चुके हैं। उनके अलावा भी ऐसे कई सुपरस्टार हैं जो काफी समय से चैंपियनशिप स्टोरीलाइंस में बने हुए हैं लेकिन कभी टाइटल के करीब नहीं पहुँच पाए हैं।
सिजेरो, शेमस, शिंस्के नाकामुरा, जैफ हार्डी और किंग कॉर्बिन वर्ल्ड टाइटल स्टोरीलाइन में शामिल होने के हकदार हैं। बेहतर होगा कि आने वाले कुछ महीनों तक इन सुपरस्टार्स को पुश देना सबसे सही फैसला साबित हो सकता है।