7 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में अपने लुक में बदलाव किया 

जैक रायडर & रिकोशे
जैक रायडर & रिकोशे

सफल डब्लू डब्लू ई(WWE) सुपरस्टार बनने के लिए किसी रेसलर को अच्छी इन-रिंग क्षमता और बेहतरीन माइक-स्किल्स के साथ-साथ अच्छे लुक की भी जरुरत पड़ती है। इसके अलावा WWE सुपरस्टार किसी इंजरी या लंबे समय बाद वापसी करने के लिए अपने लुक में बदलाव करते हैं ताकि वह नई शुरुआत कर सके।

Ad

यह भी पढ़े: WWE WrestleMania 36 में एलिस्टर ब्लैक vs बॉबी लैश्ले के मैच को बुक करने के 5 बड़े कारण

यही नहीं, कई बार सुपरस्टार्स अपने लुक में इसलिए भी बदलाव करते हैं ताकि फैंस उन्हें पसंद या नापसंद कर सके। उदाहरण के लिए, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने हील टर्न लेने के बाद अपने बाल कटवा लिए थे। आपको बता दें, साल 2020 में अब तक कई सुपरस्टार्स अपने लुक में बदलाव कर चुके हैं। और, इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 7 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने साल 2020 में अपने लुक में भारी बदलाव किया।

#7.रिकोशे

रिकोशे
रिकोशे

रिकोशे ने जनवरी 2018 में WWE ज्वाइन किया था और NXT में कुछ समय बिताने के बाद उन्हें जल्द ही मेन रोस्टर में शामिल किया गया। मेन रोस्टर में आने के बाद यूएस चैंपियनशिप जीत चुके हैं और यही नहीं, वह मेन रोस्टर में अपने छोटे से करियर में ही ब्रॉक लैसनर का सामना कर चुके हैं जहां लैसनर ने उन्हें काफी बुरी तरह हराया था। आपको बता दें, उन्होंने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक अपने नए लुक की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं।

Ad

#6.जैक गैलहर

Ad

205 लाइव सुपरस्टार जैक गैलहर ने हाल ही में अपने लुक में भारी बदलाव किया है और आपको बता दें, उन्होंने अपने बाल छोटे कराने के साथ-साथ नए बियर्ड लुक में नजर आ रहे। इसके साथ उन्होंने टैटू भी कराया है जो कि उनके कैरेक्टर को नया आयाम देता है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#5.एम्बर मून

Ad

एम्बर मून चोटिल होने के कारण पिछले साल से ही WWE से दूर चल रही है। इस दौरान हेयर कलर के साथ काफी प्रयोग किया और रिहैब के दौरान वह कई बार अपने लुक में बदलाव कर चुकी हैं। आपको बता दें, वह हाल ही में WWE बैकस्टेज में कई मौंको पर नजर आ चुकी है और इस दौरान वह फ्लेमिंग रेड हेयर कलर लुक में दिखी थी। लेकिन वर्तमान में उन्होंने अपने बालों को काला करा लिया है।

#4.शेमस

शेमस
शेमस

शेमस ने इस साल की शुरुआत में लंबे समय बाद WWE में वापसी नए लुक में की थी। शेमस का नया लुक उनके पुराने लुक से प्रेरित है, साथ ही इस बार वह पहले की तुलना में ज्यादा गठीले नजर आ रहे हैं। TalkSport को दिए इंटरव्यू में शेमस ने खुलासा किया कि WWE क्रिएटिव टीम ने उन्हें 205 सुपरस्टार जैक गैलहर जैसा लुक देने की पेशकश की थी, हालांकि, उन्होंने इसके साफ़ इंकार कर दिया।

Ad

#3.जैक राइडर

जैक रायडर, मिज़ & मॉरिसन
जैक रायडर, मिज़ & मॉरिसन

पूर्व रॉ टैग टीम चैंपियन और पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जैक राइडर रेड ब्रांड में किसी बड़े फ्यूड का हिस्सा नहीं हैं और वह ज्यादातर WWE के मेन इवेंट शो में अपने पार्टनर कर्ट हॉकिंस के साथ लड़ते हुए नजर आते हैं। आपको बता दें, राइडर जो काफी समय से बियर्ड लुक में थे, उन्होंने अपने लुक में बदलाव करते हुए क्लीन शेव लुक में आ गए हैं।

Ad

#2.टाइलर ब्रीज

टायलर ब्रीज
टायलर ब्रीज

टाइलर ब्रीज को पिछले साल NXT में भेज दिया गया था और यही नहीं, उन्होंने हाल ही में 205 लाइव में भी डेब्यू किया। आपको बता दें, ब्रीज ने हाल ही में अपने लुक में बदलाव किया है और उन्होंने अपने लंबे बालों को कटाकर छोटा करा लिया है।

Ad

टाइलर ब्रीज जिन्हें WWE में सही तरह से इस्तेमाल नहीं हुआ था, उन्होंने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने WWE को साफ़ कह दिया था कि अगर कंपनी को उनकी जरुरत नहीं है तो वह कंपनी छोड़ देंगे। इस वाकये के बाद WWE ने NXT में भेजने का फैसला लिया।

#1.कोफ़ी किंग्सटन

कोफ़ी किंग्सटन
कोफ़ी किंग्सटन

पूर्व WWE चैंपियन कोफ़ी किंग्सटन ने इस साल की शुरुआत में अपने लुक में बदलाव किया था। आपको बता दें, कोफ़ी ने हाल ही में 'न्यू डे फील द पॉवर' पोडकास्ट पर खुलासा किया कि क्यों उन्होंने उन्होंने अपने काले बालों को रंगकर सुनहरा कर लिया।

उन्होंने बताया कि अनुवांशिक गंजापन वह कारण है जिसके कारण वह अपने बालों को अकसर कलर करते हैं। यही नहीं उन्होंने सभी पुरुषों को आगाह किया कि सभी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications