सफल डब्लू डब्लू ई(WWE) सुपरस्टार बनने के लिए किसी रेसलर को अच्छी इन-रिंग क्षमता और बेहतरीन माइक-स्किल्स के साथ-साथ अच्छे लुक की भी जरुरत पड़ती है। इसके अलावा WWE सुपरस्टार किसी इंजरी या लंबे समय बाद वापसी करने के लिए अपने लुक में बदलाव करते हैं ताकि वह नई शुरुआत कर सके।यह भी पढ़े: WWE WrestleMania 36 में एलिस्टर ब्लैक vs बॉबी लैश्ले के मैच को बुक करने के 5 बड़े कारण यही नहीं, कई बार सुपरस्टार्स अपने लुक में इसलिए भी बदलाव करते हैं ताकि फैंस उन्हें पसंद या नापसंद कर सके। उदाहरण के लिए, स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली ने हील टर्न लेने के बाद अपने बाल कटवा लिए थे। आपको बता दें, साल 2020 में अब तक कई सुपरस्टार्स अपने लुक में बदलाव कर चुके हैं। और, इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 7 सुपरस्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्होंने साल 2020 में अपने लुक में भारी बदलाव किया।#7.रिकोशेरिकोशेरिकोशे ने जनवरी 2018 में WWE ज्वाइन किया था और NXT में कुछ समय बिताने के बाद उन्हें जल्द ही मेन रोस्टर में शामिल किया गया। मेन रोस्टर में आने के बाद यूएस चैंपियनशिप जीत चुके हैं और यही नहीं, वह मेन रोस्टर में अपने छोटे से करियर में ही ब्रॉक लैसनर का सामना कर चुके हैं जहां लैसनर ने उन्हें काफी बुरी तरह हराया था। आपको बता दें, उन्होंने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक अपने नए लुक की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं।#6.जैक गैलहर View this post on Instagram @mylowtattoo @bobbytats @loopimble @lancewhite_cit A post shared by "Gentleman" Jack Gallagher (@mrgentlemanjack) on Feb 29, 2020 at 5:42am PST205 लाइव सुपरस्टार जैक गैलहर ने हाल ही में अपने लुक में भारी बदलाव किया है और आपको बता दें, उन्होंने अपने बाल छोटे कराने के साथ-साथ नए बियर्ड लुक में नजर आ रहे। इसके साथ उन्होंने टैटू भी कराया है जो कि उनके कैरेक्टर को नया आयाम देता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं