3 कारण जो ये बताते हैं कि ब्रॉक लैसनर को WWE छोड़ देना चाहिए

Broc

प्रोफेशनल रैसलिंग के इतिहास में ब्रॉक लैसनर एक बड़ा नाम है। ब्रॉक लैसनर WWE के सऊदी अरब में होने वाले CrownJewel इवेंट में वापसी करते हुए नज़र आएंगे। इस शो पर लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में शामिल हैं जिसमें रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन भी हैं। अफवाहों के मुताबिक यहां पर लैसनर की हार होगी साथ ही यह उनका WWE में आखिरी मुकाबला हो सकता है।

अगर लैसनर WWE छोड़कर जाते हैं तो यह उनके नुकसान वाली बात नहीं होगी। क्योंकि लैसनर WWE में वह सब कुछ हासिल कर चुके हैं जिसकी जरूरत एक सुपरस्टार को होती है। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 3 कारणों की जो यह बताते हैं कि ब्रॉक लैसनर को WWE छोड़ देना चाहिए।

#ब्रॉक लैसनर WWE में सबकुछ हासिल कर चुके हैं

<p>

ब्रॉक लैसनर WWE में लगभग सब कुछ हासिल कर चुके हैं। उनके लिए यहां अब कुछ नया बाकी नहीं रह गया है। साल 2015 में उन्होंने WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पर कब्जा किया तो एक साल पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती जिसका उन्होंने कई बार सफलतापूर्वक बचाव भी किया।

लैसनर को WWE में अब नए प्रतिद्वंदी की जरूरत है ऐसे में अगर WWE उन्हें स्मैकडाउन में भेजती है तो शायद फैंस उन्हें नहीं देखेंगे।

#जोन जोंस के साथ मुकाबला

UFC 214  Daniel Cormier vs. Jon Jones

पिछले हफ्ते इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि जोन जोंस 28 अक्टूबर से मुकाबले में वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार है। इसका मतलब यह हुआ कि अगले जोन जोंस बनाम लैसनर के मुकाबले की अफवाहे जो चल रही हैं वह सही हो सकती हैं।

इसके अलावा लैसनर भी UFC में वापसी पर जोन जोंस से मुकाबला करना चाहते हैं लेकिन जोंस के सस्पेंड होने के बाद सारा फोकस डेनियल कॉर्मियर की ओर हो गया था।

youtube-cover

#UFC हैवीवेट चैंपियनशिप के साथ WWE में वापसी

Brock

इस जानते हुए कि डेनियल कॉर्मियर UFC इतिहास के सबसे शानदार फाइटर है लेकिन यह तय है कि अगर ऑक्टागन में अगले साल लैसनर के साथ उनका मुकाबला होगा तो वह हैवीवेट चैंपियनशिप गंवा देंगे।

इसके बाद जब लैसनर UFC हैवीवेट चैंपियन बन जाएंगे और WWE में वापसी करेंगे तो यह काफी शानदार होगा। वैसे WWE के लिए लैसनर को UFC हैवीवेट चैंपियन के रूप में वापसी कराना एक बड़ी डील होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications