पिछले हफ्ते द बीस्ट इंकार्नेट ब्रॉक लैसनर ने लंबे समय बाद स्मैकडाउन में वापसी की थी। उन्होंने वहां आकर डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियन कोफी किंग्सटन को टाइटल मैच के लिए चैलेंज किया। अब हमें 4 अक्टूबर को स्मैकडाउन के FOX पर डेब्यू वाले एपिसोड में दोनों के बीच मैच देखने को मिलने वाला है।
रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रॉक लैसनर के चैंपियनशिप जीतने के काफी ज्यादा चांस है। हालांकि हम विंस मैकमैहन के दिमाग के बारे में कुछ नहीं कह सकते, क्योंकि उनका दिमाग कभी भी घूम सकता है। वह प्लान्स में बड़े बदलाव भी कर सकते हैं। हमें इस वजह से कोफी किंग्सटन टाइटल रिटेन करते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- 8 WWE सुपरस्टार्स जो ड्राफ्ट के दौरान अपना ब्रांड बदल सकते हैं
आइए नजर डालते हैं 3 कारणों पर जिसके चलते ब्रॉक लैसनर WWE चैंपियनशिप जीत सकते हैं और 2 कारण जिनकी वजह से विंस उन्हें टाइटल जीतने नहीं देंगे।
#5 ब्रॉक चैंपियन बनेंगे: FOX पर स्मैकडाउन की धमाकेदार शुरुआत के लिए
WWE पहले स्मैकडाउन ब्रांड को B शो मानता था जिसकी वजह से बड़े सुपरस्टार्स ज्यादातर सिर्फ रॉ पर ही नजर आते थे। FOX नेटवर्क ने WWE के सामने स्मैकडाउन के प्रसारण के लिए बड़ी रकम रखी थी और इसके बाद WWE ने आधिकारिक रूप से इसे A शो का दर्जा दे दिया था।
4 अक्टूबर के एपिसोड के साथ यह WWE के स्मैकडाउन ब्रांड की नई शुरुआत रहेगी। स्मैकडाउन की नई शुरुआत कंपनी के लिए अहम रहने वाली है। अगर हमें नए दौर की शुरुआत में ब्रॉक लैसनर जैसा चैंपियन देखने को मिलता है तो इस एपिसोड को हमेशा याद रख जाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं