रॉयल रंबल पीपीवी काफी ज्यादा खास रहा था। डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शुरुआत में ही काफी अच्छे मैच बुक किये थे। रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के मुकाबले के बाद विमेंस रॉयल रंबल मैच देखने को मिला था। WWE ने इस मुकाबले के लिए सिर्फ 5 नाम घोषित किये थे और इस वजह से फैंस बाकी 25 सुपरस्टार्स को देखने के लिए उत्साहित थे। मुकाबले की शुरुआत एलेक्सा ब्लिस और बियांका ब्लेयर ने की थी। इसके बाद कई सारे हॉल ऑफ फेमर और NXT सुपरस्टार्स की एंट्री भी हुई। शार्लेट फ्लेयर ने 17वें स्थान पर एंट्री की थी। इसके बाद उन्होंने मुकाबले में काफी लंबा समय बिताया। अंत में शायना ने एंट्री की और कई सारे एलिमिनेशन किये। बाद में बैज़लर, बैथ फीनिक्स और शार्लेट बचे थे। फीनिक्स के एलिमिनेशन के बाद शार्लेट ने टॉप रोप से बैज़लर को एलिमिनेट करके मैच जीत लिया। हर एक फैंस को लग रहा था कि बैज़लर की मैच में जीत होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हर एक फैन के मन मे सवाल होगा कि शार्लेट को किस कारण से बड़े मैच में जीत मिली। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिसके चलते शार्लेट फ्लेयर ने विमेंस रॉयल रंबल मैच जीता।#3 बैकी के साथ अंतिम मैच लड़ने के लिएYou guys: Charlotte is finally going into be on the wrestlemania preshow lolCharlotte: pic.twitter.com/xuEWvGf4m0— A ❄️ (@LocalWWE) January 27, 2020बैकी और शार्लेट दोनों ही काफी अच्छे दोस्त है और कई मौकों पर वह काफी बड़े दुश्मन भी बने हैं। दोनों सुपरस्टार्स के बीच पिछले कुछ समय में कई सारे मैच देखने को मिले हैं और हर एक मैच काफी अच्छा और रोमांचक रहा है। WWE अंतिम बार बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर को साथ लाकर उनके बीच अंतिम बार मैच बुक करने का प्लान बना रहा होगा। दोनों बड़े स्टेज पर काफी अच्छे मैच दे सकते हैं। ये भी पढ़ें- 5 WWE लैजेंड्स जिनके खिलाफ अभी तक रोमन रेंस ने कोई मैच नहीं लड़ा