3 कारण क्यों Cody Rhodes ने WWE Royal Rumble 2025 में Kevin Owens को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप रिटेन की

WWE
WWE Royal Rumble 2025 में हुआ बड़ा मैच (Photo: X/ @SKWrestling_)

Reasons Cody Rhodes Retained Against Kevin Owens: WWE Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त मैच हुआ। लैडर मुकाबले में दोनों स्टार्स ने सारी हदें पार की। केविन का प्रदर्शन तो हमेशा की तरह इस बार भी अच्छा रहा। हालांकि, कोडी ने भी उन्हें अच्छा जवाब दिया। कोडी ने अंत में मुकाबला जीतकर शानदार अंदाज में अपना टाइटल रिटेन किया। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों रोड्स ने Royal Rumble में ओवेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप रिटेन की।

Ad

#3 WWE Royal Rumble 2025 में कोडी रोड्स की हार का कोई मतलब नहीं है

Ad

कोडी रोड्स ने पिछले साल WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। उनका टाइटल रन अभी तक अच्छा रहा है। कंपनी के भरोसे पर वो खरे उतरे हैं। कोडी का इतनी जल्दी चैंपियनशिप हारना मुमकिन नहीं है।

कोडी की हार के लिए Royal Rumble 2025 सही स्थान नहीं है। WWE उन्हें और मौके देना चाहता है। इस बार केविन ओवेंस के खिलाफ वो टाइटल हार जाते तो फिर फैंस का गुस्सा भी फूट सकता था। इस वजह से शायद कोडी ने केविन को हराकर चैंपियनशिप रिटेन की।

#2 WWE की नज़र में केविन ओवेंस अभी वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व नहीं करते हैं

Ad

केविन ओवेंस ने कुछ महीने पहले हील टर्न लिया था। तब से उनकी राइवलरी कोडी रोड्स के साथ चल रही है। केविन का काम अच्छा रहा है लेकिन WWE को शायद अभी उनके ऊपर भरोसा नहीं है। इस वजह से भी कोडी रोड्स ने टाइटल रिटेन किया हो सकता है।

कंपनी की नज़र में मौजूदा समय में केविन वर्ल्ड चैंपियन बनने के हकदार नहीं हैं। शायद कंपनी उन्हें आगे और मौके देना चाहती है। मुकाबले में उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा था लेकिन अभी वो टाइटल जीतने से दूर ही दिख रहे हैं। WWE उन्हें और समय देना चाहता है।

#1 कोडी रोड्स WWE WrestleMania 41 में चैंपियन के तौर पर जाना डिजर्व करते हैं

Ad

कोडी रोड्स अगर WrestleMania 41 में चैंपियन के रूप में जाएंगे तो सभी को अच्छा लगेगा। मौजूदा समय में उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। बड़ी बात ये है कि उन्होंने इस मुकाम पर पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है।

Royal Rumble 2025 में अगर वो हार जाते तो फिर मजा नहीं आता है। वो मेगा इवेंट में टाइटल के साथ जाना डिजर्व करते हैं। इस वजह से भी शायद कंपनी ने केविन ओवेंस के खिलाफ Royal Rumble में उन्हें बड़ी जीत दिलाई है। कोडी की इस जीत से आगे के लिए भी कुछ नई कहानियां सामने निकल कर आएंगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications