Reasons Cody Rhodes Retained Against Kevin Owens: WWE Saturday Night's Main Event का मेन इवेंट शानदार रहा। कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप केविन ओवेंस के खिलाफ डिफेंड की। दोनों ने फैंस को अच्छा मैच दिया। इनकी राइवलरी को भी कंपनी ने शुरूआत से ही अच्छे अंदाज में बिल्ड किया था। अंत में कोडी ने केविन को जबरदस्त अंदाज में धराशाई कर टाइटल रिटेन किया। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों रोड्स ने Saturday Night's Main Event में केविन को पिन करते हुए चैंपियनशिप रिटेन की।
#3 WWE में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की राइवलरी का अभी नहीं होगा अंत
Saturday Night's Main Event में इस बात के संकेत मिल चुके हैं कि केविन ओवेंस और कोडी रोड्स की राइवलरी अभी खत्म नहीं होगी। इसमें आगे जाकर रैंडी ऑर्टन बड़ा रोल निभाने वाले हैं।अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के दौरान फैंस लगातार ऑर्टन के नाम के चैंट्स लगा रहे थे।
केविन को पिन किया गया है तो आगे जाकर उनका गुस्सा देखने को मिल सकता है। वो कोडी के खिलाफ बड़ा कदम उठा सकते हैं। ऑर्टन के अब जल्द वापसी कर इनकी राइवलरी में शामिल होने के चांस ज्यादा लग रहे है। इनकी फ्यूड को और अच्छे अंदाज में आगे बढ़ाने के लिए कंपनी ने केविन को पिन कराने का फैसला लिया हो सकता है।
#2 WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स की हार का कोई मतलब नहीं है
WrestleMania XL में रोमन रेंस को हराकर कोडी रोड्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। तब से कोडी का टाइटल रन अच्छा चल रहा है। WWE ने उनके ऊपर भरोसा जताया है। रोड्स का इतनी जल्दी चैंपियनशिप हारना मुमकिन नहीं है।
अगर कोडी को हार के लिए बुक किया भी जाता तो फिर Saturday Night's Main Event में ये काम होना उचित नहीं था। कंपनी के किसी बड़े इवेंट में ही ये कारनामा हो सकता है। इस वजह से भी कोडी ने केविन को पिन करते हुए टाइटल रिटेन किया।
#1 WWE Saturday Night's Main Event में केविन ओवेंस का पिन होना तय था
Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स को चैंपियनशिप गंवानी नहीं थी। मेन इवेंट में मैच था तो नतीजा निकलना तय था। मुकाबले का अंत DQ के जरिए होता तो फैंस का गुस्सा फूट सकता था। इस वजह से केविन का पिन होना अंत में लाजिमी था।
कोडी रोड्स और केविन ओवेंस ने फैंस को अच्छा मैच दिया। मेन इवेंट में जैसा मैच होना चाहिए था वैसा ही हुआ। कंपनी को मौजूदा समय में ओवेंस से ज्यादा कोडी पर भरोसा है। इस लिहाज से देखा जाए तो रोड्स का टाइटल रिटेन करना बनता था।