Why Cody Rhodes Should End His Rivalry With Bloodline: WWE WrestleMania 39 के बाद से कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ब्लडलाइन के साथ राइवलरी में उलझे हुए हैं। तब से वो स्टोरी के अंदर और बाहर होते रहे हैं। अब ये चीज काफी थका देने वाली लग रही है। WrestleMania 40 में उन्होंने रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी। रोड्स आगामी Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में रोमन के साथ मिलकर जेकब फाटू और सोलो सिकोआ का सामना करेंगे। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों Bad Blood 2024 के बाद ब्लडलाइन के साथ कोडी को राइवलरी नहीं रखनी चाहिए।
#3 WWE में कोडी रोड्स और ब्लडलाइन की राइवलरी अब बोर करने लग गई है
पिछले कुछ सालों में ब्लडलाइन एक मजबूत ग्रुप के रूप में सामने उभर कर आया है। पहले इसे रोमन रेंस ने लीड किया और अब सोलो सिकोआ आगे बढ़ा रहे हैं। देखा जाए तो पिछले एक साल में ब्लडलाइन की ज्यादातर राइवलरी कोडी रोड्स के साथ ही रही है।
अब फैंस कोडी और ब्लडलाइन की फ्यूड में उतना निवेश नहीं कर रहे हैं जितना पहले करते थे। इनकी दुश्मनी में आगे क्या होने वाला है वो लगभग पहले से ही सभी को पता चल जाता है। अब अगर इनकी कहानी में विराम लगा दिया गया तो फिर सभी को फायदा होगा। कंपनी को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए।
#2 ब्लडलाइन स्टोरी को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की जरूरत नहीं है
WrestleMania 40 के बाद सोलो सिकोआ ने ब्लडलाइन में बदलाव किया। ग्रुप में तीन सदस्यों को जोड़कर एक नई कहानी शुरू की। रोमन रेंस ने SummerSlam 2024 में वापसी कर सिकोआ के ऊपर हमला किया। तब से रेंस की राइवलरी सोलो और उनके ग्रुप से चल रही है।
ब्लडलाइन की आपसी कहानी ही इतनी बड़ी है कि इसमें किसी को शामिल करने की जरूरत नहीं है। रेंस और सिकोआ की असली ट्राइबल चीफ को लेकर चल रही फ्यूड में कोडी की कोई आवश्यकता नहीं है। इस लिहाज से देखा जाए तो रोड्स को ब्लडलाइन से हटकर अपना अलग रास्ता पकड़ने की सख्त जरूरत है।
#1 WWE में कोडी रोड्स को अब एक यादगार स्टोरीलाइन की दरकार है
WrestleMania 40 में कोडी रोड्स के चैंपियनशिप जीतने के बाद फैंस बहुत उत्साहित थे। कोडी का टाइटल रन अभी तक रोमांचक नहीं रहा है। स्टोरीलाइन को लेकर उन्हें संघर्ष करना पड़ा है। उन्हें अभी तक कोई ऐसी कहानी नहीं मिली है जिससे उनका टाइटल रन आकर्षक हो जाए।
कोडी ने केविन ओवेंस, लोगन पॉल और केविन ओवेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स के साथ भी कम्पीट किया लेकिन फैंस का ध्यान खींचने में कामयाब नहीं रहे। ब्लडलाइन के साथ उनकी कहानी को फैंस हमेशा के लिए याद नहीं रखेंगे। अब इससे हटकर उन्हें कुछ ऐसा करना होगा जिससे उनका रुतबा सातवें आसमान में पहुंच जाए।