Reasons Why Drew McIntyre Must Win Against CM Punk: WWE Bash in Berlin के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में सीएम पंक (CM Punk) और ड्रू मैकइंटायर के बीच स्ट्रैप मैच देखने को मिलेगा। SummerSlam में ड्रू ने पंक के ऊपर जीत हासिल की थी। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार पंक की जीत होगी लेकिन कुछ भी हो सकता है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों Bash in Berlin में ड्रू की जरूर जीत होनी चाहिए।
#3 WWE Bash in Berlin में ड्रू मैकइंटायर की जीत से कहानी में नया ट्विस्ट आ सकता है
सीएम पंक के लिए ये साल अभी तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। हालांकि, अब वो एक्शन में आ गए हैं और लगातार WWE टीवी पर नज़र आ रहे हैं। ड्रू मैकइंटायर अगर Bash in Berlin में जीत हासिल करेंगे तो फिर पंक को अपने ऊपर संदेह होने लगेगा। इसके बाद दोनों की राइवलरी में नई जान आ सकती है।
सीएम पंक 10 साल बाद WWE टीवी पर अपनी पहली जीत की तलाश में हैं। अगर उन्हें इस बार भी हार मिली तो फिर वो आगे अपना आत्मविश्वास हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। यहां से पंक और ड्रू के बीच एक अंतिम मुकाबला तय किया जा सकता है।
#2 WWE Bad Blood 2024 में खतरनाक मैच का रास्ता खुल सकता है
Bash in Berlin में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ स्ट्रैप मैच के लिए सीएम पंक ने ही कहा था। इस मुकाबले में अब ड्रू की जीत होगी तो पंक का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच जाएगा। वो फिर मैकइंटायर के पीछे जाकर तीसरे मुकाबले का प्लान कर सकते हैं।
मैकइंटायर के खिलाफ पंक Hell in a Cell मैच की मांंग कर सकते हैं। आप सभी को पता है कि इस तरह के मुकाबलों में ड्रू का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। WWE Bad Blood में खतरनाक शर्त के साथ पंक अपने दुश्मन को मात दे सकते हैं।
#1 WWE Bash in Berlin में जीत से ड्रू मैकइंटायर को शानदार मोमेंटम मिल सकता है
SummerSlam 2024 में सीएम पंक जैसा चाहते थे वैसा नहीं हुआ लेकिन इसके बाद से वो लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। पंक ने कई मौकों पर ड्रू का बुरा हाल किया है। स्ट्रैप से भी उनकी खूब पिटाई की है। देखा जाए तो अभी तक सीएम का पलड़ा भारी रहा है।
ड्रू मैकइंटायर को लय प्राप्त करने के लिए Bash in Berlin में जीत हासिल करने की सख्त जरूरत है। बिल्डअप के दौरान पंक का दबदबा रहा है और अंत में वो जीत हासिल कर लें तो फिर राइवलरी जारी रहने का कोई कारण नहीं बनेगा।