# द पाइपबॉम्ब
27 जून, 2011 का वह सीएम पंक का प्रोमो, जिसे आज 'द पाइपबॉम्ब' प्रोमो भी कहा जाता है। जानकारों का मानना है कि वह प्रोमो रैसलिंग के इतिहास का सबसे प्रभावशाली क्षण रहा है।
यह WWE की ही नहीं, बल्कि पूरे रैसलिंग जगत की एक ख़राब नीति रही है कि जो रैसलर अपनी पूरी मेहनत से इस रिंग में जगह बनाने कि कोशिश करते हैं। उन्हें कुछ चुनिन्दा सुपरस्टार्स के कारण नीचा दिखाया जाता है। जैसे 'द रॉक', ब्रॉक लैसनर और भी न जाने कितने सुपरस्टार्स।
यही वजह है कि रैसलर यह सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि WWE से बाहर भी एक दुनिया है। जैसे ROH(रिंग ऑफ ऑनर, NJPW(न्यू जापान प्रो रैसलिंग), पहले इन रैसलिंग कंपनियों के बारे में शायद ही कोई रैसलर सोचता होगा। परंतु अब उन सुपरस्टार्स की संख्या बढ़ती जा रही है, जो WWE से रिलीज़ की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो अभी भी WWE में वापसी कर सभी को चौंका सकते हैं