3 कारण जिनके आधार पर पूर्व WWE चैंपियन जैक स्वैगर अगले ब्रॉक लैसनर बन सकते हैं

Enter caption

रॉयल रंबल से एक रात पहले WWE रिंग से बाहर भी एक धमाकेदार डेब्यू हुआ, जहाँ जैक स्वैगर ने ऑक्टागन में एंट्री की और एक जीत भी दर्ज की।

Ad

इस जीत से उन लोगों को भी एक जवाब मिल गया जिन्हें ये लग रहा था कि इनकी एंट्री भी सीएम पंक की तरह होगी, और वो भी हार का मुँह देखेंगे। इस तरह के रिज़ल्ट ना केवल रैसलिंग बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए एक सबक बन जाते हैं कि आप किसी को कम नहीं आंक सकते।

ये भी पढ़ें: WWE/MMA न्यूज: पूर्व WWE सुपरस्टार जैक स्वैगर ने जीती अपनी पहली MMA फाइट

जैक के पास काबिलियत है और वो काफी बड़े कद के भी हैं, जिसकी वजह से उन्हें MMA में काफी सम्मान के साथ देखा जाता है और लोग उनसे डरते भी हैं।

इसकी वजह से एक और बात समझ आती है कि वो खुद को बेहतर करके एक दिन अगर WWE में वापस आते हैं तो वो ब्रॉक लैसनर से भी बड़े होंगे, और ये हैं उससे जुड़े हुए तीन कारण:

#3 विश्वसनीयता

Jack Swagger could return to WWE with a new edge from his MMA credentials.

स्वैगर एक ऑल अमेरिकन एमैच्योर रैसलर हैं और इनके अंदर वो हुनर है जिसकी वजह से इन्होंने WWE में भी अपने विरोधियों पर विजय पाई और रोस्टर में इनको काफी सम्मान प्राप्त था।

Ad

अब चूंकि ये MMA में हैं और आने वाले समय में जब ये WWE का रुख करते हैं तो इनका काम ब्रॉक के जैसा या उससे भी ज़बरदस्त हो सकता है क्योंकि इनके पास अभी काफी समय है और इनका प्रदर्शन इतना ज़बरदस्त रहा है कि अगर ये आने वाले समय में कंपनी के साथ जुड़ते हैं तो भी ये धमाल मचा सकते हैं। सोचिए अगर उस समय इनका मुकाबला किसी ऐसे रैसलर से हो जो उस समय कंपनी का प्रिय हो तो उससे ना सिर्फ प्रोफेशनल रैसलिंग बल्कि MMA को भी फायदा होगा।

Get WWE News in Hindi here

#2 कहावत

Swaggers'

अगर ब्रॉक लैसनर के पास 'ईट, स्लीप, कॉन्कर, रिपीट' वाला कैचफ्रेज़ है तो जैक स्वैगर के पास 'वी द पीपल' वाला कैचफ्रेज है और भले ही ब्रॉक का कैचफ्रेज एक वक़्त और गिमिक के साथ कम पड़ जाता हो, जैक का कैचफ्रेज तब भी काम करता है जब वो हील थे, और बेबीफेस के समय उसकी चैंट बढ़ जाती थी।

Ad

असल में ये चैंट अमरीकी नियम और उसकी सोच से जुड़ा हुआ है जिसकी वजह से ये कभी भी नापसंद नहीं किया जाता, और अगर आप देखें तो ये ब्रॉक के कैचफ्रेज से काफी अच्छा है।

#1 मैनेजर

A mouthpiece like Paul Heyman, in the current WWE climate, could go a long way in helping Swagger.

एक तरफ आपके पास रैसलिंग है और आप काफी अच्छी कद काठी के मालिक हैं, लेकिन अगर आप उसे अपनी बातचीत से साबित ना कर सकें तो आपका सारा काम खटाई में पड़ सकता है। ये जैक के साथ तब हुआ, जब कोल्टर उनके मैनेजर थे, क्योंकि उनका माइक पर प्रदर्शन जैक को फायदा नहीं दिला सका।

Ad

इस समय लियो रश, बॉबी लैश्ले के लिए मैनेजर का काम कर रहे हैं जबकि ब्रॉक लैसनर के एडवोकेट हैं रैसलिंग में सबसे ज़बरदस्त टॉकर पॉल हेमन।

अगर वो जैक के साथ जुड़ जाते हैं तो इससे उनके करियर को फायदा होगा।

लेखक: माइक चिन; अनुवादक: अमित शुक्ला

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications