WWE: जे उसो (Jey Uso) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने फास्टलेन (Fastlane 2023) में द जजमेंट डे (The Judgement Day) को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी। इस हफ्ते रॉ (Raw) में उन्हें फिन बैलर (Finn Balor) और डेमियन प्रीस्ट (Damian Priest) के खिलाफ रीमैच में अपने टाइटल को डिफेंड करना था।उनका मैच धमाकेदार रहा, जिसमें जे उसो अपनी टीम को जीत दिलाने के बहुत करीब आ गए थे लेकिन तभी जिमी उसो ने अपने भाई पर अटैक कर सबको चौंका दिया और यही अटैक कोडी और जे की चैंपियनशिप मैच में हार का कारण बना। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 3 कारणों के बारे में जिनसे जे उसो पर अटैक कर जिमी उसो उनकी चैंपियनशिप हार का कारण बने।#)WWE में Jey Uso के साथ सिंगल्स फिउड शुरू करने के लिए View this post on Instagram Instagram PostWWE में जे उसो और जिमी उसो के बीच दूरियां तब बढ़नी शुरू हुई थीं जब जिमी ने WWE SummerSlam 2023 में हुए ट्राइबल कॉम्बैट मैच में अपने भाई पर अटैक कर दिया था। वहीं उससे अगले SmackDown में जिमी ने अपनी सफाई देते हुए भी झूठ बोला था कि वो अपने भाई से बहुत प्यार करते हैं। इन्हीं कारणों से जे उसो ने द ब्लडलाइन और SmackDown छोड़ने का निर्णय लिया था।जिमी उसो के झूठ तब साबित हुए जब उन्होंने दोबारा द ब्लडलाइन के साथ आने का फैसला लिया। इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि जिमी अंदर ही अंदर अपना अलग माइंड गेम खेल रहे थे और अब जे उसो और कोडी रोड्स की चैंपियनशिप हार का कारण बनकर उन्होंने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि वो किसी हालत में अपने भाई को सफलता प्राप्त नहीं करने देंगे। ये बातें दर्शा रही हैं कि बहुत जल्द द उसो ब्रदर्स की सिंगल्स स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।#)रोमन रेंस की बात का मान रखने के लिए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने पिछले हफ्ते SmackDown में वापसी की थी, जहां उन्होंने द ब्लडलाइन में दोबारा स्थिरता लाने की कोशिश की। इस बीच उन्होंने जिमी उसो से कहा था कि उन्हें जे उसो से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन उनके द्वारा कोडी रोड्स के साथ मिलकर जीती गई टैग टीम चैंपियनशिप से जरूर फर्क पड़ता है।रोमन ने जिमी को आदेश दिया था कि वो जे उसो की समस्या को हैंडल करें। शायद ट्राइबल चीफ की बात का मान रखने के लिए जिमी उसो ने इस हफ्ते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में इंटरफेयर किया और ये भी सुनिश्चित किया कि जे उसो चैंपियनशिप डिफेंड ना कर पाएं।#)जे उसो को कमजोर करके दोबारा द ब्लडलाइन में वापस लाने के लिए View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि जे उसो के Raw में आने के बाद खासतौर पर केविन ओवेंस और ड्रू मैकइंटायर ने इस फैसले के प्रति नाराजगी जताई थी। ओवेंस हालांकि अब SmackDown में जा चुके हैं, लेकिन मैकइंटायर अब भी जे उसो के Raw में होने से खुश नहीं हैं। इस बात में कोई संदेह नहीं कि इस समय रेड ब्रांड में जे के पास साथियों की भारी कमी है।इस हफ्ते चैंपियनशिप हारने के बाद जे उसो के कोडी रोड्स के साथ संबंधों पर भी बुरा असर पड़ सकता है। ऐसा लगता है जैसे जिमी उसो ने अपने भाई को कमजोर करने की कोशिश की है, जिससे उन्हें दोबारा द ब्लडलाइन में आने पर मजबूर किया जा सके क्योंकि वो बहुत जल्द रेड ब्रांड में अकेले पड़ सकते हैं।