Reasons John Cena Should Appear WWE Ring: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Elimination Chamber होने वाला है, जिसका आयोजन 1 मार्च को कनाडा में होगा। फैंस इसमें होने वाले मेंस और विमेंस चैंबर मैच का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। जो भी जीत हासिल करेगा उसका WrestleMania 41 में टाइटल मैच पक्का हो जाएगा। मेंस रॉयल रंबल मैच में हार के बाद जॉन सीना (John Cena) ने इस बड़े मुकाबले में अपनी एंट्री का ऐलान किया था। फिलहाल सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि क्या सीना आगामी इवेंट से पहले WWE टीवी पर नज़र आएंगे या नहीं। खैर इस आर्टिकल में हम उन 3 कारणों की बात करेंगे कि क्यों जॉन को Elimination Chamber से पहले WWE रिंग में एक बार जरूर आना चाहिए।
#3 Elimination Chamber मैच को हाइप करने के लिए WWE रिंग में जॉन सीना ने आना चाहिए
Elimination Chamber के बाद WrestleMania 41 के पूरे रास्ते खुल जाएगे। कुछ मुकाबले पक्के हो जाएंगे। जॉन सीना भी 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियशिप जीतना चाहते हैं। इस वजह से ही वो चैंबर मैच में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने खुद इस बात का दावा किया था।
सीना को इस बड़े मुकाबले को हाइप करने के लिए रिंग में जरूर आना चाहिए। वो आएंगे तो कहीं ना कहीं कंपनी को फायदा होगा। कनाडा में इवेंट होने वाला है तो वहां पर भी चीजें प्रभावित होंगी। उनके आने से फैंस का उत्साह भी बढ़ेगा।
#2 मुकाबले में शामिल सभी स्टार्स को धमकी देने के लिए WWE दिग्गज जॉन सीना को आना चाहिए
Elimination Chamber मैच में छह स्टार्स हिस्सा लेंगे। जॉन सीना, सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर का नाम तय हो चुका है। बहुत जल्द तीन अन्य रेसलर्स भी मुकाबले के लिए हुंकार भर देंगे। सीना को मुकाबला जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा। उन्हें अपने मनोबल को ऊपर उठाना होगा।
सीना मुकाबले से पहले रिंग में आकर अन्य पांच सुपरस्टार्स को धमकी दे सकते हैं। वो सभी को हराने का दावा ठोक सकते हैं। जॉन ऐसा करते हैं तो उन्हें बहुत फायदा मिल सकता है। कहीं ना कहीं उन्हें फिर मुकाबले में पूरी तरह हावी होने का मौका मिल जाएगा।
#1 WWE SmackDown की व्यूअरशिप बढ़ा सकते हैं जॉन सीना
SmackDown के मुकाबले इस समय Raw में बेहतर काम हो रहा है। रेड ब्रांड में कुछ बड़े स्टार्स काम कर रहे हैं तो फैंस का मनोरंजन तगड़ा होता है। ब्लू ब्रांड में इस चीज की कमी देखने को मिल रही है। कोडी रोड्स और जेकब फाटू के अलावा अन्य किसी स्टार ने ज्यादा प्रभावित नहीं किया है।
जॉन सीना Elimination Chamber से पहले SmackDown में आकर वहां की व्यूअरशिप बढ़ा सकते हैं। ऐसा करना उनका बनता भी है। वो कंपनी को रोड टू WrestleMania 41 के दौरान अच्छा फायदा पहुंचा सकते हैं।