Elimination Chamber Match: Royal Rumble के समापन के साथ ही इस हफ्ते WWE Raw में Elimination Chamber प्रीमियम लाइव इवेंट के बिल्ड-अप की शुरूआत हो गई। बता दें, इस इवेंट में मेंस और विमेंस एलिमिनेशन चैंबर मुकाबले देखने को मिलते हैं। इन दोनों मैचों के विजेता को WrestleMania में वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ने का मौका मिलता है। जॉन सीना (John Cena) पहले ही Elimination Chamber मुकाबले में जगह बना चुके हैं। इस हफ्ते Raw में जॉन के बाद एक दिग्गज ने मुकाबले के लिए क्वालीफाई किया। इसके अलावा पूर्व चैंपियन ने बाजी मारते हुए विमेंस Elimination Chamber मैच में जगह बना ली।
बता दें, इस हफ्ते WWE Raw में लिव मॉर्गन और इयो स्काई का विमेंस Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में आमना-सामना हुआ। इस मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स के बीच तगड़ी फाइट हुई और राकेल रॉड्रिगेज़ मैच में दखल देकर लिव की मदद करने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। इसके बाद रिया रिप्ली ने आकर राकेल के साथ-साथ मॉर्गन पर भी अटैक कर दिया। इस वजह से रेफरी ने लिव मॉर्गन को DQ के जरिए विजेता घोषित कर दिया और वो जीत के साथ ही इस साल विमेंस Elimination Chamber मैच में क्वालीफाई करने वाली पहली सुपरस्टार बन गईं।
सीएम पंक भी इस हफ्ते WWE Raw में क्वालीफाइंग मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। इस मुकाबले में उनका सैमी ज़ेन से सामना हुआ। यह जबरदस्त मैच साबित हुआ और मुकाबले में एक्शन की कोई कमी नहीं थी। अंत में सीएम ने ज़ेन को GTS देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही जॉन सीना की तरह ही पंक भी Elimination Chamber मैच में जगह बना चुके हैं।
WWE दिग्गज सीएम पंक और जॉन सीना दोनों के लिए 2025 Elimination Chamber मैच जीतना काफी जरूरी है
जॉन सीना 2025 Royal Rumble मैच हार गए थे। अब सीना Elimination Chamber मुकाबला जीतकर ग्रैंडेस्ट स्टेज पर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल करने का मौका पाना चाहते हैं। इसके अलावा सीएम पंक के लिए भी Elimination Chamber विजेता बनना काफी जरूरी है। अगर पंक यह मैच जीतते हैं तो वो अपने करियर में पहली बार WrestleMania को मेन इवेंट कर सकते हैं। अब देखना रोचक होगा कि सीएम या जॉन Elimination Chamber विजेता बनने वाले हैं या फिर कोई और इस मुकाबले को जीतने वाला है।