WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार और 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है। प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम हासिल कर चुके जॉन सीना फिलहाल WWE में पार्ट टाइमर के रूप में नज़र आ रहे हैं। जॉन सीना पिछले एक दशक से WWE की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाकर चल रहे हैं लेकिन वर्तमान में अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के चलते सीना WWE में कम ही नज़र आते हैं।
हालांकि सर्वाइवर सीरीज और रॉयल रंबल के नजदीक आते ही उनके WWE में वापसी करने की संभावनाएं तेज हो गई हैं। अफवाहे भी इस बात की ओर इशारा कर रही हैं की जॉन सीना किसी भी समय WWE में वापसी कर सकते हैं।
जॉन सीना हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल पीपीवी का हिस्सा नहीं बने थे जहां ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर एक बार फिर यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा जमाया। हालांकि कई फैंस को लैसनर का चैंपियन बनना पसंद नहीं आया। फिलहाल अब ये देखना दिलचस्प होगा की अब कौन सा सुपरस्टार लैसनर को हराकर यूविर्सल चैंपियन बनता है।
हमारे ख्याल से जॉन सीना इसके लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 3 कारणों पर क्यों जॉन सीना को 2019 से पहले ब्रॉक लैसनर से यूनिवर्सल टाइटल छीन लेना चाहिए।
रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने को सही समय
जॉन सीना के रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए एक बार और चैंपियन बनने की जरूरत है। कई फैंस को उम्मीद थी की जॉन सीना 2017 में 17 बार के वर्ल्ड कप चैंपियन बनकर रिक फ्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे लेकिन 2018 खत्म होने को है और अभी तक वह 17वें वर्ल्ड टाइटल से दूर हैं। हमारे ख्याल यही सही समय है की WWE जॉन सीना को लैसनर के साथ मुकाबले में शामिल करे और उन्हें चैंपियन बनने का मौका दे।
WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
चैंपियन बनने का सही समय
क्राउन ज्वेल पीपीवी में ब्रॉक लैसनर बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हुआ जिसमें ब्रॉक लैसनर ने जीत हासिल की। इस जीत के साथ ब्रॉक लैसनर दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बने। हालांकि मुकाबला शुरू होने से पहले बैरन कॉर्बिन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला कर दिया।
बैरन कॉर्बिन के इस मुकाबले में दखल देने के बाद इस बात की अफवाहे चलनी शुरू हो गई हैं कि जल्द ही बैरन कॉर्बिन और ब्रॉन स्ट्रोमैन फिउड में शामिल हो सकते हैं। ऐसे में ब्रॉक लैसनर के लिए जॉन सीना सबसे सही प्रतिद्वंदी के रूप में साबित हो सकते हैं।
ब्रॉक लैसनर को हराकर ना केवल सीना 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे बल्कि वह मंडे नाइट रॉ में रोमन रेंस की कमी को भी पूरा कर देंगे। चैंपियन बनने के बाद सीना मंडे नाइट रॉ में लैसनर के मुकाबले लगातार नज़र आ सकते हैं।
रॉयल रंबल 2019 में ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैंपियन बनाने के लिए
आप भले जॉन सीना को पसंद करे या ना करे लेकिन प्रोफेशनल रैसलिंग में जॉन सीना सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। अपने करियर के दौरान जॉन सीना ने ना केवल शानदार मुकाबले दिए हैं बल्कि बड़े सुपरस्टार्स को आगे भी बढ़ाया है।
बैरन कॉर्बिन के ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मुकाबले में शामिल होने के बाद यह अच्छा मौका है कि जॉन सीना यूनिवर्सल टाइटल के लिए लैसनर से मुकाबला करें और टाइटल जीते। इसके बाद 2019 में होने वाली रॉयल रंबल में जॉन सीना का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ बुक किया जाए जिसमें जीत के साथ स्ट्रोमैन नए यूनिवर्सल चैंपियन बने। हमारे ख्याल से यह ब्रॉन स्ट्रोमैन के करियर की सबसे बड़ी बात होगी।
लेखक: शुभम सिंह, अनुवादक: अंकित कुमार