3 वजहों से इस हफ्ते Raw में विमेंस सुपरस्टार्स ने हिस्सा नहीं लिया
हाल के समय में डब्लू डब्लू ई (WWE) ने विमेंस रेसलिंग को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया है। इस साल रेसलमेनिया के इतिहास में पहली बार मेन इवेंट में विमेंस चैंपियनशिप का मैच हुआ था। इसके बाद भी इस हफ्ते रॉ में कोई भी विमेंस रेसलर नजर नहीं आईं थी, जिस पर फैंस काफी ज्यादा हैरान रह गए थे। हालांकि शो पर लाना और वेगा जैसे स्टार्स थे लेकिन इसके बाद भी फैंस को काफी निराशा तब हुई थी जब शो पर कोई भी विमेंस मैच नहीं हुआ था।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से WWE का सारा ध्यान ड्राफ्ट और अगले पीपीवी क्राउन ज्वेल पर टिका हुआ हैं। जहां अब ड्राफ्ट खत्म हो गया हैं, वहीं अब सबकी निगाह कंपनी के अगले इवेंट पर टिक गई हैं। तो आइये जानते हैं वो तीन कारण जिस वजह से इस बार शो पर कोई भी विमेंस डिवीजन का स्टार क्यों नहीं था।
#3 क्राउन ज्वेल में विमेंस मैच का न होना
इस हफ्ते रॉ में फैंस को ज्यादातर समय क्राउन ज्वेल के इवेंट का बिल्डअप देखने को मिला। जहां शो पर इस इवेंट पर होने वाले कई मैचों की स्टोरीलाइन देखने को मिली, वहीं एक भी विमेंस मैच नहीं हुआ। गौरतलब है कि आगामी पीपीवी में कोई भी विमेंस मैच नहीं होगा इस वजह से भी इस बार विमेंस डिवीजन का कोई भी बड़ा स्टार्स शो पर देखने को नहीं मिला।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो द फीन्ड को हराकर उनके खौफ को खत्म कर सकते हैं
आप को बता दें कि आने वाले समय में WWE एक बार फिर से साल के अपने आखिरी सबसे बड़े इवेंट सर्वाइवर सीरीज की तैयारी शुरू कर देगा, ऐसे में फैंस को आने वाले हफ्ते में कई बड़े स्टार्स देखने को मिल सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं