Reasons Why OG Bloodline Can Lose Because Of Roman Reigns-CM Punk: WWE Survivor Series 2024 बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। ब्लडलाइन WarGames मैच के ऊपर सभी का फोकस होगा। रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम से सीएम पंक का जलवा भी देखने को मिलेगा। रेंस और पंक की वजह से मुकाबला और ज्यादा रोमांचक हो गया है। सोलो सिकोआ की टीम में ब्रॉन्सन रीड और जेकब फाटू जैसे ताकतवर रेसलर मौजूद हैं। बड़ी बात ये है कि पंक और रेंस के बीच अभी भी चीजें सही नहीं चल रही हैं। आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में कुछ भी हो सकता है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों Survivor Series में रोमन और पंक की वजह से असली ब्लडलाइन की हार हो सकती है।
#3 WWE Survivor Series में रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच मनमुटाव उनकी हार का कारण बन सकती है
SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में बैकस्टेज रोमन रेंस और सीएम पंक का फेस-ऑफ हुआ था। पॉल हेमन भी मौजूद थे। तीनों के बीच बातचीत हुई। वहां से एक निष्कर्ष निकला कि रेंस और पंक के बीच अभी भी तनाव है। रोमन ने कहा कि उन्हें पंक की कोई बात पसंद नहीं है। पंक ने भी कहा कि वो हेमन के लिए आए हैं।
Survivor Series में इन चीजों का नतीजा असली ब्लडलाइन को भुगतना पड़ सकता है। ब्लडलाइन WarGames मैच के दौरान दोनों के बीच बहस हो सकती है। इसका फायदा नई ब्लडलाइन को मिल जाएगा और वो जीत हासिल कर सकते हैं।
#2 WWE Survivor Series 2024 में क्या सीएम पंक देंगे धोखा?
एक बात अब लगभग पक्की लग रही है कि Survivor Series के बाद भी सीएम पंक और रोमन रेंस की कहानी आगे बढ़ाई जाएगी। पंक ने साफ कर दिया है कि वो हेमन का बदला लेने के लिए असली ब्लडलाइन का साथ दे रहे हैं।
आगे की स्टोरीलाइन सैटअप के लिए Survivor Series में पंक के धोखे के चांस अब ज्यादा लग रहे है। वो रोमन और उनके साथियों को धोखा देकर बड़ा बवाल खड़ा सकते हैं। ऐसा हुआ तो फिर असली ब्लडलाइन की हार होना तय है।
#1 क्या WWE Survivor Series में सैथ रॉलिंस की एंट्री होगी?
Survivor Series 2024 में होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच में सैथ रॉलिंस की दखलअंदाजी के चांस ज्यादा लग रहे हैं। सैमी ज़ेन और द उसोज़ ने उनसे असली ब्लडलाइन ज्वाइन करने के लिए कहा था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। उनका कहना था कि वो रोमन रेंस के साथ कभी काम नहीं करेंगे।
रोमन की टीम में अब रॉलिंस के सबसे बड़े दुश्मन सीएम पंक शामिल हो गए हैं। दोनों की राइवलरी की शुरूआत Survivor Series से हो सकती है। रॉलिंस मुकाबले में आ गए तो फिर पंक का ध्यान भटक सकता है। ऐसा होने से असली ब्लडलाइन कमजोर पड़ जाएगी और फिर बड़ी हार हो सकती है।