3 कारण क्यों WarGames मैच में Roman Reigns की मदद करने के लिए WWE दिग्गज Paul Heyman ने CM Punk को बुलाया

WWE
WWE Survivor Series में रोमन रेंस का साथ देंगे सीएम पंक (Photo: WWE.com)

Reasons Why Paul Heyman Called CM Punk To Help Roman Reigns: WWE Survivor Series 2024 का आयोजन 30 नवंबर को होगा। इस शो में होने वाले ब्लडलाइन WarGames मैच को लेकर सभी उत्साहित हैं। SmackDown के लेटेस्ट एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) को अपनी टीम में सीएम पंक के रूप में 5वां सदस्य मिल गया है। पॉल हेमन ने धमाकेदार अंदाज में उनकी वापसी कराई। ये पल बहुत ही खास था। पंक द्वारा रेंस का साथ देना काफी चौंकाने वाली बात है। इसकी उम्मीद बहुत कम लोगों ने की थी। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों के बारे में बात करेंगे कि क्यों WarGames मैच में रेंस की मदद करने के लिए WWE दिग्गज पॉल हेमन ने सीएम पंक को बुलाया।

Ad

#3 पॉल हेमन गाय हैं WWE दिग्गज सीएम पंक

Ad

पॉल हेमन द्वारा सीएम पंक को रोमन रेंस की टीम में लाने का एक मुख्य कारण ये है कि वो उनके गाय है। हेमन और पंक के रिश्ते के बारे में आप सभी जानते हैं। पंक के मैनेजर के रूप में हेमन काम करते थे। दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं और इनका रिश्ता भी काफी मजबूत है।

तगड़े इतिहास को देखते हुए ये क्लियर है कि पंक और हेमन का संबंध बहुत गहरा है। कहीं ना कहीं इसी वजह से हेमन ने पंक को रोमन की मदद के लिए बुलाया है। हेमन को पूरा भरोसा होगा कि उनके कहने पर रेंस की मदद के लिए सीएम पीछे नहीं हटेंगे।

#2 WWE SmackDown में हुआ था पॉल हेमन और सीएम पंक के बीच खास सैगमेंट

youtube-cover
Ad

WrestleMania XL के बाद SmackDown में एक खास सैगमेंट हुआ था, जहां पर लंबे समय बाद सीएम पंक और पॉल हेमन की मुलाकात हुई। इस दौरान हेमन भावुक हो गए थे। उन्होंने पंक के साथ अपनी भावनाओं को साझा किया। आलम ये रहा कि पंक ने हेमन के पुराने सभी कामों के लिए उन्हें माफ कर दिया।

ये रीयूनियन समझा सकता है कि हेमन ने WarGames मैच के लिए पंक को वापस लाने का फैसला क्यों किया। उनके बीच कोई दुश्मनी नहीं है और अब एक खास रिश्ता है। हेमन ने इसी कारण से असली ब्लडलाइन के लिए एक भरोसेमंद सहयोगी के रूप में पंक की ओर रूख किया है।

#1 WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का साथ देने के लिए कोई तैयार नहीं था

Ad

लॉकर रूम में कोई भी असली ट्राइबल चीफ का साथ देने के लिए तैयार नहीं है। द उसोज़ और सैमी ज़ेन ने कुछ सुपरस्टार्स से बात की लेकिन सफलता नहीं मिली। सैथ रॉलिंस ने तो साफ कह दिया कि वो किसी भी स्थिति में रेंस का साथ नहीं देंगे।

इस लिहाज से देखा जाए तो पॉल हेमन के पास सीएम पंक को लाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। अगर कोई और रोमन का साथ देता तो फिर पंक की ओर हेमन रूख नहीं करते। ये एक मुख्य कारण हो सकता है कि पॉल ने तमाम चीजें सोचने के बाद अंत में सीएम से बात की।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications