Reasons Paul Heyman May Help Seth Rollins: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में रोमन रेंस (Roman Reigns) एक ट्रिपल थ्रेट मैच में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस से मुकाबला करने वाले हैं। इसके दौरान रोमन के द वाइजमैन पॉल हेमन के लिए मुश्किल पेश आ सकती है। उस समय पॉल एक अलग कदम उठाकर सबको चौंका सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं वह तीन कारण कि क्यों WWE दिग्गज पॉल हेमन द्वारा WrestleMania 41 में सैथ रॉलिंस का साथ दिया जा सकता है।
#3 WWE में पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस ने साथ में कभी काम नहीं किया है
पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस भले ही WWE में कई सालों से हैं, लेकिन इन दोनों के सामने कभी ऐसा मौका नहीं आया जहां दोनों को साथ में काम करने वाली स्टोरीलाइन प्राप्त हुई हो। अब WrestleMania 41 में जहां रॉलिंस रिंग में रोमन रेंस और सीएम पंक के साथ ट्रिपल थ्रेट मैच कर रहे होंगे, तो वहीं पॉल रिंगसाइड होंगे। इस दौरान पॉल द्वारा रॉलिंस को इशारा दिया जा सकता है कि वह अपने विरोधियों की हालत खराब करें, और सैथ ऐसा कर सकते हैं। यह एक नए सफर की शुरुआत होगी जिसके लिए फैंस तैयार नहीं हैं।
#2 WWE में रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच की स्टोरी में पॉल हेमन किसी की मदद से दोनों को निशाना बनाना चाहेंगे
रोमन रेंस के द वाइजमैन पॉल हेमन के लिए अपने पूर्व क्लाइंट सीएम पंक को दिया गया फेवर का वादा मुश्किल का सबब बन रहा है। इसका जिक्र पिछले हफ्ते हुए आखिरी SmackDown एपिसोड में हुआ था जहां पंक ने बताया था कि उनका फेवर अभी बाकी है। ऐसे में आने वाले समय में रोमन अपने करीबी से पूछ सकते हैं कि वह कौन सी बात है जो पॉल उनसे छुपा रहे हैं। पॉल खुद को ऐसी स्थिति में नहीं देखना चाहते होंगे। ऐसे में वह सैथ रॉलिंस को अपने साथ जोड़ सकते हैं। रॉलिंस की पंक और रेंस से दुश्मनी है और अगर द विजनरी का साथ हेमन को मिल जाता है तो इस तरह से पॉल एक तीर से दो निशाने साध सकते हैं।
#1 WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस के पास अपने दो विरोधियों के साथ जबरदस्त स्टोरी करने के साथ बढ़िया मौके पाने का मौका है
सैथ रॉलिंस की रोमन रेंस के साथ स्टोरी बहुत पुरानी है। 2014 में रॉलिंस ने रेंस और तब WWE तथा द शील्ड का हिस्सा रहे डीन एम्ब्रोज पर चेयर से हमला करके धोखा दे दिया था। वहीं पंक के साथ सैथ की स्टोरी भी काफी समय से चल रही है। अब अगर देखा जाए तो जिसने भी पॉल हेमन का साथ पाया है, उसका करियर बहुत आगे बढ़ा है। पंक का पिछला WWE सफर हो, या फिर 2020 से लेकर अबतक रोमन का काम, दोनों का ही काम इस बात को कंफर्म करता है। अब अगर रॉलिंस भी पॉल का साथ ले लेते हैं तो उससे यह तो तय है कि वह भी बड़े मौके पाएंगे और साथ ही दो बड़े विरोधियों के साथ स्टोरी कर सकेंगे।