WWE SmackDown Results (28 March 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। SmackDown में रोमन रेंस (Roman Reigns) से जुड़ा ऐतिहासिक ऐलान किया गया। वहीं, जेकब फाटू (Jacob Fatu) का खतरनाक रूप देखने को मिला। इसके अलावा टॉप हील को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ बड़ी जीत मिली। इन सब चीजों के अलावा भी ब्लू ब्रांड के शो में काफी कुछ हुआ। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE SmackDown (28 मार्च 2025) के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
- कोडी रोड्स ने प्रोमो देते हुए जॉन सीना के बारे में बात की। जल्द ही, रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट में देखने को मिला। रैंडी ने कोडी की तारीफ करते हुए कहा कि किस तरह वो शुरूआती करियर में कड़ी मेहनत कर रहे थे और उन्होंने WWE छोड़कर इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव लाया। ऑर्टन ने रोड्स के टॉर्न पैक के साथ Hell In A Cell मैच लड़ने और WWE WrestleMania में रोमन रेंस की बादशाहत खत्म किए जाने का भी जिक्र किया। रैंडी ऑर्टन ने आगे कहा कि वो भविष्य में कोडी रोड्स को अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। रैंडी ने कहा कि वो किसी डरपोक की तरह कोडी पर अटैक करके नहीं बल्कि उनसे टाइटल शॉट की मांग करेंगे। ड्रू मैकइंटायर ने सैगमेंट में दखल देकर ऑर्टन-रोड्स पर तंज कसा और कहा कि वाइपर वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ना डिजर्व नहीं करते हैं। कोडी रोड्स ने ड्रू की बकवास बंद करने के लिए उनपर अटैक कर दिया और रैंडी ऑर्टन उन्हें RKO देना चाहते थे लेकिन वो बचकर निकल गए।
- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने प्रिटी डेडली के खिलाफ मैच में WWE टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की। प्रिटी डेडली ने मुकाबले में चैंपियंस को टक्कर जरूर दी लेकिन यह जीतने के लिए काफी नहीं था। अंत में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने प्रिटी डेडली के किट विल्सन को ब्लॉकबस्टर देते हुए मैच जीत लिया।
- बैकस्टेज चेल्सी ग्रीन की टीम ने ज़ेलिना वेगा और उनके दोस्तों को कंफ्रंट किया। इस वजह से पाइपर निवेन-एल्बा फायर vs कटाना चांस-केडन कार्टर मैच ऑफिशियल हो गया।
- केडन कार्टर-कटाना चांस ने टैग टीम मुकाबले में पाइपर निवेन-एल्बा फायर को कड़ी चुनौती दी। अंत में, चेल्सी ग्रीन ने रेफरी का ध्यान भटकाया और इसका फायदा उठाकर हील टीम ने मुकाबले में पकड़ पूरी मजबूत कर ली। जल्द ही निवेन ने केडन को पाइपर ड्राइवर देकर अपनी टीम को जीत दिलाई। चेल्सी की टीम ने मुकाबले के बाद कार्टर-चांस पर अटैक कर दिया। ज़ेलिना वेगा उन्हें बचाने आईं लेकिन हील स्टार्स ने उनकी भी हालत खराब कर दी।
- एलए नाइट ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच में यूएस चैंपियनशिप डिफेंड की। मुकाबले में दोनों सुपरस्टार्स से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। हालांकि, जेकब फाटू ने आकर ब्रॉन-एलए पर अटैक करके मैच का बिना किसी नतीजे के अंत करा दिया। जेकब ने मुकाबले के बाद भी स्ट्रोमैन-नाइट पर हमला करना जारी रखकर उनका बुरा हाल कर दिया।
- जिमी उसो ने WWE Raw में अगले हफ्ते गुंथर को हराने की बात कही। थोड़ी देर बाद द द मिज़ ने जिमी-जे उसो पर तंज कसा। इसके बाद बिग जिम ने मिज़ के खिलाफ मैच लड़ने का फैसला किया।
- सोलो सिकोआ-टामा टोंगा बैकस्टेज जेकब फाटू की हरकत से खुश नहीं थे। जेकब ने उनकी बात की परवाह नहीं की और ब्लडलाइन में यूएस टाइटल लाने का दावा किया।
- नेओमी ने बियांका ब्लेयर के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र जेड कार्गिल को धमकी दी।
- जेड कार्गिल बैकस्टेज गुस्से में थीं और एडम पीयर्स ने उन्हें बताया कि नेओमी शो में मौजूद नहीं हैं। जल्द ही, जेड का सामना बी फैब & मीचीन से हुआ। इन दोनों ने कार्गिल को अपना सपोर्ट दिया जबकि पूर्व AEW सुपरस्टार ने मीचीन को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ मैच के लिए गुड लक कहा।
- नेओमी ने मीचीन & बी-फैब के एरीना में एंट्री करने के बाद उनपर अटैक कर दिया। जब जेड कार्गिल वहां आईं तो नेओमी भाग खड़ी हुईं। जेड के जाने से पहले उनका शार्लेट फ्लेयर से कंफ्रंटेशन हुआ।
- शार्लेट फ्लेयर ने मीचीन के खिलाफ मैच लड़ा। मीचीन ने शार्लेट के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल किया। हालांकि, फ्लेयर ने मैच का कंट्रोल हाथ से जाने नहीं दिया और अंत में मीचीन को फिगर 8 लेग लॉक में जकड़कर जीत हासिल कर ली।
- टिफनी स्ट्रैटन ने बैकस्टेज प्रोमो देते हुए कहा कि शार्लेट फ्लेयर को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर हारने पर बहुत बड़ा नुकसान होने वाला है।
- रैंडी ऑर्टन का सिंगल्स मैच में ड्रू मैकइंटायर से सामना हुआ। रैंडी की ड्रू से जबरदस्त फाइट हुई। ऑर्टन अंत में मैकइंटायर को RKO देकर मैच खत्म करना चाहते थे लेकिन केविन ओवेंस ने आकर उनका ध्यान भटकाया। इसके बाद स्कॉटिश वॉरियर ने वाइपर को क्लमोर किक हिट करके पिनफॉल के जरिए बड़ी जीत दर्ज की। केविन ने रैंडी ऑर्टन पर अटैक करके उनके जख्मों पर नमक छिड़कना चाहा। हालांकि, रैंडी ने फाइट बैक करते हुए उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया।
- WWE SmackDown के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए रे फेनिक्स के डेब्यू को कंफर्म किया गया।
- नेओमी vs बी-फैब अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में होगा।
- जिमी उसो का द मिज़ के खिलाफ मैच हुआ। जिमी ने मिज़ के लिए कड़ी चुनौती पेश करने के बाद अंत में उन्हें सुपरकिक और स्प्लैश देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। बिग जिम ने हेडसेट पहनकर गुंथर को मुकाबले को लेकर चेतावनी दी।
- ड्रू मैकइंटायर बैकस्टेज रैंडी ऑर्टन के खिलाफ जीत के बारे में बात कर रहे थे। तभी डेमियन प्रीस्ट ने आकर ड्रू पर अटैक करके ब्रॉल की शुरूआत कर दी। इस ब्रॉल के अंत में प्रीस्ट ने मैकइंटायर को चोकस्लैम देकर कार की विंडशील्ड पर पटक दिया।
- WWE SmackDown के मेन इवेंट में रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस के WrestleMania मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। सैथ ने सैगमेंट के दौरान रोमन के साथ इतिहास का जिक्र किया और रेंस द्वारा सीएम पंक को लेकर की गई गलतियों की याद दिलाई। सीएम पंक आ गए और जब उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट पढ़ना शुरू किया तो पॉल हेमन ने बताया कि मुकाबला WrestleMania के मेन इवेंट में होगा। रोमन रेंस को लगा कि ग्रैंडेस्ट शो को मेन इवेंट करना ही पंक का फेवर था। वहीं, सैथ रॉलिंस, सीएम के WrestleMania मेन इवेंटर बनने का सपना पूरा होने से खुश नहीं थे और उन्होंने इसका जिम्मेदार रोमन को बताया। इस दौरान सीएम पंक भावुक हो गए और उन्होंने खुलासा किया कि ग्रैंडेस्ट शो को मेन इवेंट करना उनका फेवर नहीं था।