# WWE चैंपियनशिप की खोयी हुई प्रतिष्ठा को वापस ला सकती है
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि रेसलमेनिया 35 में जब कोफी किंग्सटन चैंपियन बने तो वो एक शानदार पल था। लेकिन सच यह है कि उनके चैंपियन बनने के बाद WWE चैंपियनशिप बेल्ट का कद घटा है।
आज भी काफी लोगों का मानना है कि कोफी किंग्सटन को इतने लंबे समय तक चैंपियन बनाए रखने की रणनीति विफल हुई है और वो मिड-कार्ड डिवीजन में बेहतर कर सकते हैं। ये चीजें स्पष्ट रूप से इस ओर इशारा कर रही हैं कि द वाइपर WWE चैंपियनशिप की खोयी हुई प्रतिष्ठा को वापस लाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
उनका मौजूदा किरदार कुछ ऐसा है कि हील होते हुए भी फैंस उन्हें हर हफ्ते रिंग में देखना चाहते हैं। ऑर्टन के पास वह काबिलियत है कि वो लंबे समय तक WWE के ब्लू ब्रांड को अपने मजबूत कंधों पर संभाल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो क्लैश ऑफ चैंपियंस में एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं