Roman Reigns Match Should Not Be Main Event: WWE WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है। रोमन रेंस (Roman Reigns) इस समय WWE से बाहर चल रहे हैं। उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि मेगा इवेंट में उनका मुकाबला सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के साथ हो सकता है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों WrestleMania 41 में रेंस का संभावित मैच मेन इवेंट में नहीं होना चाहिए।
#3 रोमन रेंस चैंपियन नहीं हैं तो उनका मैच WWE WrestleMania 41 के मेन इवेंट में कराने का कोई मतलब नहीं
अगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने हील टर्न लेकर चैंपियनशिप जीती थी। पिछले साल WrestleMania में उनका टाइटल रन खत्म हुआ। लगातार उन्होंने मेनिया के मेन इवेंट में हिस्सा लिया है। अब रेंस चैंपियन नहीं हैं। ना ही उनके चैंपियनशिप मुकाबले में शामिल होने की उम्मीद है।
इस लिहाज से देखा जाए तो WrestleMania 41 के मेन इवेंट में उनका संभावित मैच कराने का कोई मतलब नहीं है। अगर उनके पास टाइटल होता तब इसके बारे में सोचा जा सकता था। WWE इस प्लान के तहत शायद अबकी बार आगे नहीं बढ़ेगा।
#2 WWE WrestleMania 41 में नए स्टार्स को मौका मिलना चाहिए
पिछले कुछ सालों में गुंथर, जे उसो, कोडी रोड्स और ब्रॉन ब्रेकर जैसे स्टार शानदार काम की बदौलत सामने उभरकर आए हैं। इन्होंने रिंग में अपनी काबिलियत दिखाकर बता दिया है वो बड़े स्टार बन सकते हैं। रोमन रेंस कई बार WrestleMania का मेन इवेंट कर चुके हैं तो अब नए स्टार्स को मौका मिलना चाहिए।
रोमन की जगह अन्य रेसलर्स को मौका मिलेगा तो फिर आगे जाकर कंपनी को भी फायदा होगा। इसके जरिए कंपनी को एक ऐसा स्टार मिल सकता है जो आगे जाकर WWE को अपने दम पर तगड़ा बिजनेस दे सकता है। इस वजह से भी रोमन का WrestleMania 41 का मेन इवेंट करना नहीं बनता है।
#1 WWE में रोमन रेंस को अब WrestleMania का मेन इवेंट करने की जरूरत नहीं है
रोमन रेंस अब किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं। पिछले पांच साल उन्होंने जबरस्त काम कर खुद को अलग लेवल पर पहुंचा दिया है। अब इससे फर्क नहीं पड़ता है कि वो चैंपियन हैं या नहीं। पूरी दुनिया में उन्हें फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिलता है।
रोमन को WrestleMania का मेन इवेंट करने की अब जरूरत नहीं है। अपने नामी-गिरामी औरा को देखते हुए उन्हें खुद इससे पीछे हटने का फैसला ले लेना चाहिए। रोमन का WrestleMania 41 में किसी भी दिन या किसी भी नंबर पर मैच होगा तो फैंस का समर्थन उन्हें जबरदस्त अंदाज में ही प्राप्त होगा।