Reasons Why Roman Reigns-CM Punk Match Should Happen: हाल ही में WWE Survivor Series 2024 में हुए ब्लडलाइन WarGames मैच में रोमन रेंस (Roman Reign) की टीम ने जीत हासिल की। रोमन और उनके साथियों का साथ सीएम पंक ने पॉल हेमन के कहने पर दिया था। मैच में दोनों के बीच गहमागहमी भी देखने को मिली। हालांकि, बाद में चीजें ठीक हो गई थी। पिछले कुछ हफ्तों में पंक और रेंस के बीच जो हुआ उससे आगे जाकर मुकाबले की संभावनाएं भी बढ़ चुकी हैं। इस आर्टिकल में हम उन तीन कारणों की बात करेंगे कि क्यों WWE में अगले साल रोमन और पंक के बीच मैच होना चाहिए।
#3 WWE रिंग में रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच मैच के लिए फैंस उत्साहित रहेंगे
WWE को रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच राइवलरी को ज्यादा बिल्ड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दोनों का इतिहास बहुत ही जबरदस्त रहा है। दोनों के बीच मनभेद से लेकर मतभेद रहे हैं और अभी भी कुछ ऐसा ही है।
दोनों के बीच मैच के लिए फैंस पहले से ही काफी उत्साहित हो जाएंगे। कंपनी को ज्यादा एफर्ट नहीं लगाना पड़ेगा। WWE को इस बारे में सोचना चाहिए। WWE यूनिवर्स के उत्साह को देखते हुए अगले साल मैच जरूर कराना चाहिए।
#2 रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच मैच से WWE के ऊपर होगी करोड़ों की बारिश
हाल ही में रोमन रेंस और सीएम पंक की एक-दो छोटी क्लिप ने सोशल मीडिया पर व्यूज की सुनामी ला दी थी। 100 मिलियन से ज्यादा लोगों ने वीडियो को देखा। आप इससे समझ सकते हैं कि दोनों का क्रेज कितना है।
सोचिए अब अगर WWE ने दोनों के बीच मैच करा दिया तो कितना फायदा होगा। कंपनी को इसका लाभ जल्द से जल्द उठाना चाहिए। अभी मोमेंटम बना हुआ और अगले साल मुकाबला होता है तो फिर करोड़ों की बारिश हो सकती है।
#1 WWE को ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए
कंपनी ने रोमन रेंस और सीएम पंक के बीच मैच के संकेत दे दिए हैं। WWE यूनिवर्स द्वारा इस ड्रीम मैच का इंतजार किया जाएगा। कंपनी को इस इंतजार को ज्यादा लंबा नहीं खींचना चाहिए क्योंकि चीजें बिगड़ सकती हैं।
आप सभी जानते हैं कि WWE में आए दिन बदलाव होते रहते हैं। भविष्य का किसी ने कुछ देखा नहीं है। इस वजह से कंपनी को अगले साल रोमन और पंक का मैच करा देना चाहिए। चीजें खराब हो गई तो फिर दोनों के बीच मुकाबले का प्लान भी रद्द हो सकता है। पॉल हेमन भी इस समय दोनों के साथ हैं। वो भी राइवलरी में बड़ा रोल निभा सकते हैं।